30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुदान राशि में 75 प्रतिशत की वृद्धि की मांग

अनुदान राशि में 75 प्रतिशत की वृद्धि की मांग

गढ़वा.

झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष समिति की गढ़वा जिला इकाई की एक अहम बैठक गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर स्थित टीडीएम इंटर कॉलेज में हुई. इसमें वर्तमान अनुदान राशि में 75 प्रतिशत की वृद्धि और वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्त कर समान कार्य के लिए समान वेतनमान की मांग की गयी. शिक्षकों ने इन मांगों के लिए निर्णायक आंदोलन का निर्णय लिया. इसके लिए विद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करने और आंदोलन के लिए आर्थिक व्यवस्था सुदृढ़ करने पर बल दिया गया. बैठक में सर्वसम्मति से संस्थान स्तर पर पांच शिक्षक-कर्मचारियों की एक समिति गठन करने का निर्णय लिया गया. इसमें अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, जिला प्रतिनिधि और राज्य प्रतिनिधि का पद निर्धारित किया गया.

अनुदान वृद्धि का मार्ग प्रशस्त : बैठक में अतिथि के रूप में उपस्थित संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष मंडल के सदस्य अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि 75 प्रतिशत अनुदान वृद्धि की फाइल पर वित्त मंत्री की अनुशंसा करा ली गयी है. इसके पूर्व वित्त मंत्रालय से इस फाइल को वापस कर दिया गया था. अब 75 प्रतिशत अनुदान वृद्धि का मार्ग प्रशस्त हो गया है. जल्द ही इसे कैबिनेट की बैठक में पास होने की उम्मीद है. श्री सिंह ने झारखंड में वित्त रहित शिक्षा को समाप्त कर समान कार्य के लिए समान वेतन की मुख्यमंत्री की विधान सभा में की गयी घोषणा और इस संबंध में सरकार के निर्णय को लागू करने का एक सूत्री मांग पर आंदोलन किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता टीडीएम इंटर कॉलेज के प्राचार्य धनंजय सिंह ने की. जबकि धन्यवाद ज्ञापन मां नगीना शाही महिला महाविद्यालय की प्राचार्य लवली आनंद ने किया.

उपस्थित लोग : बैठक में मोर्चा के केंद्रीय नेता अनिल तिवारी, दिनेश कुमार के साथ विभिन्न संस्थानों से सिद्धेश्वर सिंह, शिव पूजन तिवारी, विद्या सिंह, अनुज श्रीवास्तव, मनोज मिश्र, एनके पाठक, रागिब अहमद, वरुण पांडेय, राजीव रंजन प्रताप देव, दिलीप गुप्ता, भीष्म नारायण सिंह, आशीष शुक्ला, प्रवीण कुमार, विनेश पाल सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel