24 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उपायुक्त ने श्री बंशीधर एवं राजा पहाड़ी मंदिर में की पूजा

उपायुक्त ने श्री बंशीधर एवं राजा पहाड़ी मंदिर में की पूजा

गढ़वा.

उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने बुधवार को जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों श्री बंशीधर मंदिर एवं राजा पहाड़ी मंदिर का दौरा कर वहां पूजा-अर्चना की. साथ ही आम श्रद्धालुओं की सुविधाओं तथा मंदिर के समग्र विकास से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने जिला पर्यटन पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि तीर्थ स्थलों की गरिमा बनाये रखने के लिए सभी आवश्यक विकास कार्यों को पूरा करें. इसके बाद उपायुक्त राजा पहाड़ी मंदिर पहुंचे, वहां उन्होंने पहाड़ी पर स्थित मंदिर की चढ़ाई कर दर्शन-पूजन किया. उन्होंने वहां की मूलभूत सुविधाओं में सुधार एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए सुझाव मांगे. उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन धार्मिक स्थलों के संरक्षण एवं पर्यटन के विकास के लि कृतसंकल्पित है और इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया कि मंदिरों से संबंधित सभी विकास योजनाओं की नियमित समीक्षा की जाये और आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाये. भ्रमण के दौरान श्री बंशीधर नगर के अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा, एसडीपीओ, बीडीओ रौशन कुमार, सीओ विकास कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजकमल व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel