22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccination Update Garhwa : गढ़वा में चार से 14 तक चलेगा विशेष ड्राइव, 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का किया जायेगा टीकाकरण

इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि सचिव, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार एक अप्रैल से विशेष अभियान चलाकर 45 वर्ष की उम्र से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण शुरू किया गया है. इसके तहत जिले में चार-पांच अप्रैल, सात-आठ अप्रैल, 10-11 अप्रैल तथा 13-14 अप्रैल को विशेष ड्राइव चलाकर टीकाकरण किया जायेगा.

Jharkhand News, Garhwa News, vaccination campaign in jharkhand garhwa गढ़वा : सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जिले में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा. उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने शनिवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी. उपायुक्त श्री पाठक कोविड-19 विशेष टीकाकरण अभियान को लेकर प्रेस वार्ता कर रहे थे.

इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि सचिव, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार एक अप्रैल से विशेष अभियान चलाकर 45 वर्ष की उम्र से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण शुरू किया गया है. इसके तहत जिले में चार-पांच अप्रैल, सात-आठ अप्रैल, 10-11 अप्रैल तथा 13-14 अप्रैल को विशेष ड्राइव चलाकर टीकाकरण किया जायेगा.

इस संदर्भ में सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीडीओ तथा अनुमंडल पदाधिकारियों से माइक्रो प्लानिंग की भी मांग की गयी है, ताकि पूरी तैयारी के साथ हम इस अभियान को सफल बना सकें. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन सख्ती से सरकार द्वारा जारी किये गये गाइडलाइन का अनुपालन करवाने जुट गया है.

इसी कड़ी में जिला परिवहन पदाधिकारी गढ़वा को गाड़ियों के परिचालन के लिए निर्धारित मापदंडों का अनुपालन सुनिश्चित करवाने के लिए निर्देशित किया गया है. उपायुक्त ने कहा कि जांच अभियान में यह सुनिश्चित किया जाये कि सभी यात्री व वाहन चालक मास्क तथा सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन करें. साथ ही प्रत्येक ट्रिप के बाद वाहन को अनिवार्य रूप से सैनिटाइज किया जाये.

उक्त निर्देशों का पालन न करने वालों के विरुद्ध डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत उचित कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने अत्यधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों, ऑटो तथा बस चालकों, खाद्य सामग्रियां बेचने वाले वेंडर, फुटपाथ पर खाद्य सामग्रियां बेचने वाले व्यक्तियों का युद्ध स्तर पर कोरोना जांच करवाने का निर्देश दिया.

साथ ही उन्होंने जिलेवासियों से करोना जांच करवाने तथा सरकार द्वारा जारी किये गये कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करने की अपील की. प्रेसवार्ता में उपायुक्त के अलावा, गढ़वा एसीएमओ डॉ जेपी सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा चंद्रजीत सिंह, डीपीएम जेएसएलपीएस पंकज कुमार, डीपीएम स्वास्थ्य विभाग प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें