गढ़वा. चिनिया रोड क्षेत्र में शुक्रवार को एलटी लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जायेगा. इस कारण क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चिनिया विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. बिजली विभाग के कनीय अभियंता कमल कुमार ने आम नागरिकों से अपील की है कि निर्धारित समयावधि में होने वाली असुविधा को देखते हुए आवश्यक तैयारियां पहले से कर लें. कार्य पूर्ण होते ही विद्युत आपूर्ति पुनः बहाल कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

