गढ़वा. झारखंड के 51 एकलव्य विद्यालयों में वर्ग छह में नामांकन 10 फरवरी तक होगी. केवल अनुसूचित जनजाति श्रेणी के छात्र नामांकन के लिए आवेदन दे सकते हैं. गढ़वा जिले के भंडरिया एकलव्य विद्यालय में वर्ग छह में कुल 30 छात्र और 30 छात्राओं के नामांकन के लिए सीट उपलब्ध है. परीक्षा की तिथि आठ मार्च 2026 दिन रविवार निर्धारित की गयी है. परीक्षा का समय पूर्वाहण 11 बजे से अपराहण एक बजे तक निर्धारित किया गया है. परीक्षा केंद्र की सूचना बाद में दी जायेगी. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंकज गिरी ने बताया कि इच्छुक अभिभावक एवं छात्र, एकलव्य विद्यालय भंडरिया या झारखंड के किसी भी 51 एकलव्य विद्यालय में नामांकन के लिए पांच विद्यालयों के नाम ऑप्शन में क्रमानुसार अंकित करते हुये आवेदन कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

