उपायुक्त की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा हुई प्रतिनिधि, गढ़वा समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये. उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक व सभी बीइइओ से शिक्षा विभाग की योजनाओं की जानकारी ली. कुछ योजनाओं में प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने वाले पदाधिकारी व बीइइओ पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी व कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिये गये. कार्य असंतोषजनक होने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी. उन्होंने संबंधित बीइइओ को नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया. इस मौके पर उपस्थित जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने अधीनस्थ विभाग से जुड़े सभी कर्मियों की नियमित रूप से उपस्थिति दर्ज संबंधित प्रतिवेदन का निरीक्षण करें. पीएम पोषण (मध्याह्न भोजन) योजना अंतर्गत जिला स्तरीय स्टीयरिंग-सह-मॉनिटरिंग कमेटी के लिए बैठक में बिन्दुवार समीक्षा की गयी. इसमें विद्यालयों द्वारा एसएमएस के माध्यम से मध्याह्न भोजन संचालन की सूचना उपलब्ध कराने, पीएम पोषण (मध्याहन भोजन) योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रखंडवार खाद्यान्न वितरण आदि की जानकारी ली गयी. इस दौरान विद्यालयों द्वारा एसएमएस के माध्यम से मध्याह्न भोजन संचालन की सूचना उपलब्ध नहीं कराने को लेकर मझिआंव के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने शिकायत की गयी. उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय रपुरा, मंझिआंव ने दिसंबर 2025 से अब तक एक भी मैसेज नहीं किया गया है. उपायुक्त ने इस मामले में संबंधित शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

