प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा जिले में जंगली हाथियों के बढ़ते उत्पात से उत्पन्न समस्याओं के समाधान व वनाधिकार अधिनियम से जुड़े मामलों की समीक्षा गुरुवार को डीसी की अध्यक्षता में समीक्षा की गयी. बैठक में जिले के संवेदनशील व प्रभावित क्षेत्रों में हाथी-मानव संघर्ष की वर्तमान स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने हाथियों के कारण हो रही जन-धन की क्षति, फसलों एवं आवासों को होने वाले नुकसान पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए इसके स्थायी व प्रभावी समाधान के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिये. उन्होंने हाथियों के सुरक्षित विचरण के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, प्रभावित क्षेत्रों में जनजागरूकता अभियान चलाने तथा त्वरित राहत एवं नियंत्रण उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया. बैठक में वनाधिकार अधिनियम से संबंधित प्रकरणों के क्रियान्वयन की प्रगति, लंबित मामलों की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने अनुमंडल एवं जिला स्तरीय समिति सहित सभी संबंधित अंचल अधिकारियों को पात्र लाभुकों को वनाधिकार पट्टा समयबद्ध, पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से प्रदान करने के निर्देश दिये. बैठक में वन एवं मानव जीवन के बीच संतुलन स्थापित करते हुए जनहित में व्यावहारिक निर्णय लेने पर सहमति बनी, जिससे भविष्य में हाथी-मानव संघर्ष की घटनाओं में कमी लायी जा सके और वनाधिकार मामलों का प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित हो. बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं गैर-सरकारी सदस्यों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

