18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यायालय परिसरों की साफ-सफाई की

- न्यायालय परिसरों में चलाया गया स्वच्छता अभियान

– न्यायालय परिसरों में चलाया गया स्वच्छता अभियान गढ़वा. गढ़वा व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायालय परिसरों में रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. यह अभियान सभी न्यायिक पदाधिकारी, एलएमडीसी के सदस्यों व न्यायालय कर्मियों के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया था. जिला न्यायालय परिसर में प्रभारी प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार ने सभी न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों को एकत्र कर स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया. इसके बाद न्यायालय परिसर की साफ-सफाई की गयी. मौके पर पीडीजे दिनेश कुमार ने कहा कि सफाई अभियान को अपनी दिनचर्या में शामिल करें. प्रधान जिला जज कुटुंब न्यायालय कौशल किशोर झा ने कहा कि केवल आज के दिन ही साफ सफाई करने से स्वच्छता अभियान का सपना साकार नहीं होगा, बल्कि सभी लोग प्रतिदिन अपने संबंधित कार्यालयों की सफाई करें. इस अवसर पर प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार, प्रधान जिला जज कौशल किशोर झा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय शिवनाथ त्रिपाठी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ आशुतोष पांडेय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मो अब्दुल नसिर, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार विपुल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा नेहा रंजना लकड़ा, न्यायिक दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, सिविल जज अभिनव त्रिपाठी, अरविंद कुमार साहू, अनीता रंजन, सुधीर कुमार तिवारी, विजय कुमार, उत्तम भारती, न्यायालय कर्मी अभिषेक कुमार, नरेंद्र पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel