21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कनहर नदी के केकरवा घाट पर पहली बार नाव परिचालन शुरू

प्रखंड के खुटिया पंचायत स्थित कनहर नदी के केकरवा घाट पर पहली बार नाव परिचालन की शुरुआत की गयी.

नदी में पानी भरने से लोगों को हो रही थी परेशानी. नाव लगने से आसपास के गांव के लोगों में हर्ष धुरकी. प्रखंड के खुटिया पंचायत स्थित कनहर नदी के केकरवा घाट पर पहली बार नाव परिचालन की शुरुआत की गयी. इसका शुभारंभ झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इसराइल खान, पंचायत समिति सदस्य पति कमलेश कुमार सिंह, रामप्रवेश यादव, बलवंत यादव और रामनरेश यादव ने संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना कर किया. नाव परिचालन से आवागमन होगा आसान अध्यक्ष इसराइल खान ने कहा कि इस घाट पर नाव चलने से खासकर बरसात के दिनों में झारखंड और छत्तीसगढ़ के लोगों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी. पहले नदी में पानी बढ़ने से उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड के लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। अब तीनों राज्यों की सीमाएं जुड़ने के कारण आवागमन आसान होगा. रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे कमलेश गौड़ ने कहा कि नाव परिचालन से न केवल आवागमन सुगम हुआ है, बल्कि कुछ लोगों को रोजगार भी मिलेगा. विदित हो कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अमवार गांव के पास कनहर नदी पर डैम का निर्माण किया गया है, जिससे झारखंड के पांच गांव डूब क्षेत्र में आ गये हैं. वन विभाग और पर्यावरण पर असर डैम निर्माण से वन विभाग की भूमि और पर्यावरण को नुकसान हुआ है. बरसात के दिनों में नदी में पानी भर जाने से तीनों राज्यों का आवागमन रुक जाता था. अब नाव सेवा शुरू होने से लोगों को राहत मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel