बीएचयू के छात्र चंदन मेहता एक कैंसर पीड़ित महिला की मदद के लिए मुहिम चला रहे हैं. इसमें उन्हें काफी सफलता भी मिल रही है. चंदन गढ़वा जिले के विशुनपुरा प्रखंड के कोचेया निवासी सर्वजीत मेहता के पुत्र हैं, जो इस समय काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी में स्नातकोत्तर के छात्र हैं. वह कैंसर पीड़ीत एक महिला के लिए ऑनलाईन मुहिम चला रहे हैं. दरअसल बीएचयू में गढ़वा (रंका) की ही काजल कुमारी भूगोल विषय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही हैं. वह अभाव के बीच बचपन से ही अपनी बुआ के साथ रहती आ रही हैं. बुआ उसके लिए मां जैसी हैं. पिछले दिनों बुआ का स्वास्थ्य खराब होने पर काजल जब उन्हें अस्पताल लेकर गयी, तो जांच में पता चला कि बुआ को कैंसर है, जो थर्ड स्टेज में पहुंच चुका है. इसके लिए प्रत्येक 21 दिन के अंतराल पर कुल 3-4 कीमोथेरेपी होनी है. शनिवार को पहली थेरेपी थी. हॉस्पिटल की फीस के अतिरिक्त प्रति थेरेपी चार्ज 20 हजार रुपये है. काजल ने अपने छात्रवृति के पैसों से बुआ का अबतक इलाज और जांच वगैरह कराया था. लेकिन कैंसर बीमारी का पता चलते ही उसके सामने भारी विपत्ति आ गयी. इसकी जानकारी काजल ने चंदन मेहता से साझा की. इसके बाद चंदन ने अपने परिचितों के बीच काजल की बुआ की मदद के लिए ऑनलाइन मुहिम चलायी. उन्होंने सभी से अपनी क्षमतानुसार सहयोग करने का अनुरोध किया. इसका सकारात्मक परिणाम निकला. हर तरफ से मदद के हाथ बढ़ने लगे. चंदन मेहता के मुताबिक उन्हें विशुनपुरा, गढ़वा, बीएचयू वाराणसी व बिहार के अलावा अन्यकई जगहों से लोगों ने वित्तीय मदद की और कुछ ही घंटों में लगभग 50 हजार रुपये जमा हो गये. रांची के एक पत्रकार सन्नी शरद ने भी ट्विटर (एक्स) पर मदद मांगी. प्रभात खबर को चंदन ने बताया कि इसके जवाब में बीबीसी के पत्रकार रह चुके रवि प्रकाश ने अपने कैंसर वाले कैमरे की तस्वीर नीलामी में बेचकर उन्हें सहायता करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि इसी क्रम में मिथिलेश ठाकुर ने संज्ञान लिया और काजल कुमारी को उनके बुआ के इलाज के लिए अपने वेतन निधि से 50 हजार रुपए तत्काल देने की घोषणा की है. इस तरह काजल की बुआ के इलाज के लिए फिलहाल अभी पैसे की व्यवस्था हो चुकी है. सहयोग का सिलसिला इसी तरह जारी रहा, तो काजल को अपनी बुआ के इलाज के लिए पैसे की कमी नहीं होगी. बहरहाल काजल के लिए इतनी संवेदनशीलता दिखाकर मदद करने के लिए चंदन की प्रशंसा हो रही है. चंदन मेहता ने कहा कि वह आगे भी इसी तरह से मदद का प्रयास जारी रखेंगे.
लेटेस्ट वीडियो
कैंसर पीड़ित के लिए मुहिम चला रहे हैं बीएचयू के छात्र चंदन
कैंसर पीड़ित के लिए मुहिम चला रहे हैं बीएचयू के छात्र चंदन
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
- Tags
- Garhwa News
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
