मझिआंव.
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. साथ ही नगर पंचायत कार्यालय के बाहर सामूहिक रूप से पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गयी. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया. वहीं नगर पालिका कार्यालय से मुख्य बाजार क्षेत्र तक जागरूकता रैली निकाली गयी. इसमें मुख्य रूप से नगर पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी और महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य शामिल हुए. रैली के माध्यम से लोगों से हर वर्ष कम से कम पांच पेड़ लगाने और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की गई. रैली के दौरान लोग हरियाली बढ़ाओ, पर्यावरण बचाओ, एक पेड़ सौ वरदान… जैसे नारों से लोगों को जागरूक किया गया. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि लोगों एवं बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया गया. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अपने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों ने पर्यावरण से जुड़े विषयों पर सुंदर चित्र प्रस्तुत किए. प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देना है. इस अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय और स्थानीय विद्यालय परिसरों में पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर नगर प्रबंधक राकेश पाठक, जितेश कुमार, प्रधान सहायक अनूप तिवारी, नाजिर अमित पाठक, स्वच्छता मिशन प्रभारी राकेश श्रीवास्तव, नगर मिशन प्रबंधक कौशल कुमार ठाकुर, दीपक मांझी, कनीय अभियंता निखिल पाण्डेय, उमाकांत रवि, संदीप कुमार यादव, विकास कुमार, नीतिश कुमार, स्नेही आनंद, लेखापाल रामकुमार उपाध्याय, तहसीलदार विकास सिंह, संत कुमार सहित सभी कर्मचारी एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है