जून महीने के शुरूआत से ही 40 डिग्री से उपर रह रहा है तापमान वरीय संवाददाता, गढ़वा . गढ़वा जिले में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रह रहा है. दिन में भीषण गर्मी के साथ लोगों को भारी उमस का सामना करना पड़ रहा है. इसके कारण लोगों को अपना दिनचर्या करने में काफी परेशानी हो रही है. विदित हो कि भीषण गर्मी व लू के लिये जाने जानेवाला मई का महीना इस वर्ष पूरी तरह से खुशनुमा वातावरण में व्यतीत हुआ है. लगभग पूरे महीने हर रोज आकाश में बादल छाये रहे और कमोवेश बूंदा-बांदी होती रही. कई बार तो अच्छी वर्षा हुई. इस वर्ष मई महीने में औसत वर्षा सबसे अधिक हुई है. इससे लोगों को लू और उमस से छुटकारा मिला, लेकिन जून महीना शुरू होते ही मौसम बदल चुका है. लगातार आकाश साफ है और कड़ी धूप निकल रही है. गुरुवार से खेती का महीना आषाढ़ शुरू हो गया है. लेकिन खेती शुरू होनेवाली स्थिति नहीं दिख रही है. इसके कारण किसान चितिंत हैं. लोगों का यह भी कहना है कि इस वर्ष गर्मी अच्छी नहीं पड़ी है. इसका असर बरसात पर पड़ सकता है. 16 जून से होगी वर्षा : डॉ अशोक कुमार मौसम के संबंध में वरीय कृषि वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि मौसम पूर्वानुमान अनुसार अगले तीन दिनों तक इसी तरह से गर्मी बनी रहेगी एवं मौसम लगभग साफ रहेगा. इसके बाद 15 जून से मौसम बदलने की संभावना हैं. 16 जून से अच्छी वर्षा के संकेत हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल दिन का तापमान 35 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच एवं रात का 26 से 29 डिग्री के बीच रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इस बीच टांड़ जमीन में मक्का, अरहर, मूंगफली,तिल एवं अन्य दलहन- तेलहन की बुवाई जल्द से जल्द कर लेना किसानों के लिये अचछा होगा. उन्होंने किसानों को मध्यम एवं निचले खेतों में धान की रोपाई के लिए कुछ दिनों के अंतराल पर बिचड़ा डालने का काम करते रहने की सलाह दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

