प्रतिनिधि, कांडी थाना परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांडी क्षेत्र की पहचान सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी पर्व-त्योहारों को मनाने की रही है. इसी परंपरा को बरकरार रखते हुए इस वर्ष भी दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होनी चाहिए. उन्होंने सभी समुदायों के लोगों से आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की. थाना प्रभारी अशफाक आलम ने कहा कि न्यायालय के आदेशानुसार डीजे साउंड पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. साथ ही प्रतिमा विसर्जन स्थल पर गोताखोरों की व्यवस्था की जाएगी, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना तुरंत पुलिस को दें. पुलिस 24 घंटे सेवा में तत्पर रहेगी और सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जायेगी. बैठक में विधायक प्रतिनिधि अतीस सिंह ने प्रतिमा विसर्जन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की मांग की. इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर बृज कुमार, प्रखंड प्रमुख नारायण यादव, मुखिया विजय राम, बीडीसी अभिनंदन शर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पुलिस पदाधिकारी और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

