गढ़वा.
झारखंड राज्य एथलेटिक्स संघ एवं बोकारो जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वाधान में 14 वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 26 मई 2025 तक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स चंदनकेयारी बोकारो में किया गया था. इस प्रतियोगिता में गढ़वा जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा चयनित सात सदस्यीय (चार पुरुष व तीन महिला) टीम ने कंचन कुमार के नेतृत्व में भाग लिया था. प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड और एक कांस्य पदक प्राप्त किया. आकाशदीप ऋषि ने ऊंची कूद स्पर्धा में गोल्ड मेडल तथा सुरभि कच्छप में 400 मीटर में कांस्य पदक प्राप्त कर जिला का नाम रौशन किया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव कुमार पांडेय व सचिव आलोक कुमार मिश्रा ने खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी है. संघ के सचिव आलोक कुमार मिश्रा ने शुभकामना देते हुए कहा कि यह जिले के लिए गर्व का विषय है कि कम संसाधन में भी यहां के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए और एथलेटिक्स संघ के बेहतर प्लेटफार्म के कारण लगातार अच्छा कर रहे है. इन्होंने दी शुभकामना : आकाशदीप व सुरभि को शुभकामना देने वाले में ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, वरीय उपाध्यक्ष उदय नारायण तिवारी, विजय केशरी, मदन केशरी, ओमप्रकाश तिवारी, संरक्षक अमृत शुक्ला, राकेश पाल, अनिता दत्त,रेखा चौबे, एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष अजय कांत ,सुशील कुमार तिवारी, शमशाद अहमद , जगरनाथ राम, कौशलेश तिवारी, अतुल मिश्रा, शंकर पाल, नीलकंठ सिंह ,रमेश सिंह, रमाशंकर सिंह, अभिषेक कुमार, लक्ष्मण राम, क्रिकेट संघ के सचिव गुडू सिंह, मनोज संसाई, सतेंद्र यादव, धर्मेंद्र पाल व ओमप्रकाश गुप्ता शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है