रमना. प्रखंड के बहियार खुर्द पंचायत के सैकड़ों लाभुकों ने स्थानीय डीलर के खिलाफ अंगूठा लगवाकर राशन नहीं देने का आरोप लगाया है. लाभुकों ने उपायुक्त को आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है. दिये गये आवेदन में लाभुकों ने कहा कि डीलर मनमाने तरीके से दुकान चला रहा है. उपभोक्ताओं ने कहा कि दो से तीन बार अंगूठा लगाकर आश्वासन दिया गया कि राशन आयेगा तो मिलेगा, लेकिन हमलोगों को राशन नहीं देकर बाजार में बेच दिया जाता है. मालूम हो कि इसके पूर्व कई बार बड़ी संख्या में प्रखंड कार्यालय पहुंचकर लाभुकों ने कार्रवाई की मांग की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

