गढ़वा. केंद्रीय विद्यालय रोड स्थित कृष्णा वाटिका में रविवार को मनरेगा कर्मचारी संघ का जिलास्तरीय संगठन का चुनाव हुआ. इसमें प्रदेश स्तर से पर्यवेक्षक के रूप में विकाश पांडेय को भेजा गया था. बैठक में सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष के रूप में अभिमन्यु तिवारी रोजगार सेवक का चयन किया गया. जबकि महासचिव बीपीओ नीरज कुमार पाल, उपाध्यक्ष कंप्यूटर ऑपरेटर अवधेश बैठा, सहायक अभियंता देवनाथ प्रसाद गौतम व चिन्मय दुबे, कोषाध्यक्ष कनीय अभियंता अशलेश तिवारी और सह कोषाध्यक्ष लेखा सहायक सूरज कुमार चुना गया. इसके ही संगठन मंत्री कनीय अभियंता मुकेश कुमार दुबे व मनदीप प्रसाद, प्रवक्ता कनीय अभियंता फिरोज अंसारी व रोजगार सेवक रोहित कुमार शुक्ला, मीडिया प्रभारी रोजगार सेवक मो खलील अंसारी व रघुवर राम को चुना गया. इस मौके पर अध्यक्ष अभिमन्यु तिवारी ने कहा कि वे उपायुक्त से मिलकर मनरेगा कर्मियों पर की गयी कार्रवाई के संबंध में बात करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

