गढ़वा.
गढ़वा थाना क्षेत्र के महुलिया गांव में रविवार को कुआं में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक बीरेंद्र बैठा का पुत्र आदित्य कुमार (18 वर्ष) बताया गया है. बताया गया कि आदित्य अपने चार दोस्तों के साथ गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित एक कुएं में नहाने गया था. इस क्रम में वह अचानक गहरे पानी में चला गया और उसके बाद बाहर नहीं निकला. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार जब तक उसके साथ गये दोस्त कुछ समझ पाते तथा उसकी कुछ मदद का प्रयास करते, तब तक कुएं में ही उसकी मौत हो चुकी थी. उसके दोस्तों ने घटना की जानकारी आदित्य के परिजनों को दी. इसके बाद आदित्य के परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंचकर आदित्य को कुएं से निकाला व सदर अस्पताल गढ़वा लाया. यहां ड्यूटी में उपस्थित चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिये गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया. गांव में मातम का माहौल : आदित्य अपने दो भाइयों में बड़ा था. वह पिता के साथ मिलकर घर चलाने में सहयोग करता था. उसकी असामयिक मृत्यु ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उसकी मां बार-बार बेहोश हो जा रही है और पिता पूरी तरह टूट चुके हैं. गांव के लोग परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं लेकिन शोक की यह घड़ी उनके लिए असहनीय बन गयी है.असुरक्षित कुओं को चिह्नित करने व मुआवजे की मांग : स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित असुरक्षित कुओं को चिह्नित कर वहां सुरक्षा के उपाय किये जायें, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों. ग्रामीणों ने शोक संतप्त परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है