9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार लाख की लागत से भव्य काल्पनिक पंडाल किया जा रहा तैयार

जया माता जी संघ ने दुर्गा पूजा के भव्य आयोजन की तैयारी की शुरू

जया माता जी संघ ने दुर्गा पूजा के भव्य आयोजन की तैयारी की शुरू- 70 साल पुराना है जय माता जी संघ का इतिहास

– शहर की सबसे पुरानी समितियों में से एक है जय माता जी समिति

राजकमल तिवारी, गढ़वा

शहर के सोनपुरवा में रामबांध तालाब के पास जय माता जी संघ लगभग 70 वर्षों से दुर्गा पूजा का आयोजन करते आ रहा है. इस वर्ष संघ की ओर से चार लाख की लागत से पूजा पंडाल का निर्माण कराया जायेगा, जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. पंडाल को भव्य काल्पनिक मंदिर के रूप में तैयार किया जा रहा है. इसके लिए बंगाल से कारीगरों को बुलाया गया है. बता दें कि यह समिति शहर की सबसे पुरानी समितियों ने से एक है.

अष्टमी को होगा डांडिया नाइट का आयोजन

जय माता जी संघ की ओर से इस साल नवरात्र की अष्टमी तिथि को डांडिया नाइट का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर पहले से तैयारी कर ली गयी है. यह आयोजन इलाके के लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगा.

घनश्यान प्रसाद को बनाया गया अध्यक्ष

इस वर्ष पूजा कमेटी का अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद को बनाया गया है. साथ ही नंदलाल प्रसाद व नंदकुमार गुप्ता को संरक्षक, धनंजय कुमार गौड़ को सचिव, राजू कुमार व सुरेश कुमार को उपाध्यक्ष, रितेश कुमार को कोषाध्यक्ष, शशि प्रकाश, राजन कुमार, शंकर कुमार, अशोक कुमार व राजेश कुमार को समिति का सदस्य बनाया गया है. अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद ने बताया कि पूरी सक्रियता के साथ समिति के सभी सदस्य पूजा की तैयारी में लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel