24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाबाजारी का पोषाहार पकड़ाया

मझिआंव (गढ़वा) : मझिआंव में सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष गुरुवार को अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल कर रही सेविकाओं ने पोषाहार गोदाम से टेंपो पर लेकर भेजे जा रहे पोषाहार को रोक दिया. सेविका एवं सहायिकाओं ने गोदाम से भेजे जा रहे पोषाहार पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब सारी सेविका एवं सहायिकायें […]

मझिआंव (गढ़वा) : मझिआंव में सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष गुरुवार को अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल कर रही सेविकाओं ने पोषाहार गोदाम से टेंपो पर लेकर भेजे जा रहे पोषाहार को रोक दिया. सेविका एवं सहायिकाओं ने गोदाम से भेजे जा रहे पोषाहार पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब सारी सेविका एवं सहायिकायें हड़ताल पर हैं, तो यह पोषाहार कहां जा रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि यह पोषाहार पर्यवेक्षिका सुमत देवी द्वारा कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा है समाचार के अनुसार आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की प्रखंड अध्यक्ष मंजू देवी को किसी ने जानकारी दी कि गोदाम से पोषाहार निकालकर एक टेंपो पर लोड किया जा रहा है.
सूचना मिलते ही सभी सेविकाओं ने वहां पहुंच कर उसे रोक दिया और इसे कालाबाजारी का पोषाहार बताया. पोषाहार रोकने के बाद जब सेविकाओं ने पर्यवेक्षिका के पास जाकर यह जानने का प्रयास किया कि आखिर यह पोषाहार कहां जा रहा है, तो उन्होंने कहा कि इस पोषाहार को रामपुर की सेविका पूनम देवी के पास भेजा जा रहा है. लेकिन जब मौके पर उपस्थित सेविकाओं ने पूनम देवी से दूरभाष पर इसकी जानकारी ली, तो उन्होंने कहा कि वह पोषाहार का उठाव कर चुकी हैं. इस तरह सभी सेविका सहायिकाओं के समक्ष पर्यवेक्षिका के झूठ का पर्दाफाश हो गया. इस पर पर्यवेक्षिका ने यह कहकर बचने का प्रयास किया कि यह पोषाहार दवनकारा की सेविका रीता देवी के पास भेजा जा रहा है.
इसके कारण पर्यवेक्षिका एवं सेविका के बीच काफी नोकझोंक हुई. अंत में सेविकाओं ने इसे कालाबाजारी का पोषाहार करार देते हुए उसे स्थानीय थाने में सुपुर्द करने का निर्णय लिया. मौके पर सायरा वीबी, सुनीता देवी, बसंती देवी, मालती देवी, अनुराधा देवी, लक्ष्मी देवी सहित मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड की सभी सेविका सहायिकायें उपस्थित थीं.
आरोप गलत है : पर्यवेक्षिका : इस संबंध में पर्यवेक्षिका सुमत देवी से पूछे जाने पर उन्होंने आरोप को पूरी तरह से गलत बताया है. उन्होंने कहा है कि इस पोषाहार को दवनकारा भेज रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें