Advertisement
अगलगी में मोटरसाइकिल सहित पांच लाख की संपत्ति खाक
रमना प्रखंड के हारादाग गांव में चार दिनों के अंदर आग लगने की दूसरी घटना रमना (गढ़वा) : रमना प्रखंड के हारादाग केवाल टोला निवासी कईल चौधरी के घर में आग लग जाने से एक मोटर साइकिल सहित पांच लाख रुपये की संपति नष्ट हो गयी. समाचार के अनुसार गुरुवार की सुबह नौ बजे अचानक […]
रमना प्रखंड के हारादाग गांव में चार दिनों के अंदर आग लगने की दूसरी घटना
रमना (गढ़वा) : रमना प्रखंड के हारादाग केवाल टोला निवासी कईल चौधरी के घर में आग लग जाने से एक मोटर साइकिल सहित पांच लाख रुपये की संपति नष्ट हो गयी. समाचार के अनुसार गुरुवार की सुबह नौ बजे अचानक आग लग गयी. आग की लपट इतनी तेज थी कि घर जलने के साथ ही घर में रखी मोटरसाइकिल एवं पंप भी जलकर राख हो गये. अन्य सामानों में 15 क्विंटल गेहूं एवं जरूरी कागजात भी शामिल है.
आग लगने की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने पंप लगाकर पानी से आग बुझाने का प्रयास किया. चार-चार पंप से आग बुझाने की कोशिश की गयी. लेकिन इसके बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आग बुझाने के क्रम में चुल्हाई चौधरी सहित कई लोग जख्मी भी हो गये. आग की लपटों को देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. पीड़ित कईल चौधरी ने कहा कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए सारा सामान जुटाकर घर में रखा था. लेकिन वह सब बरबाद हो गया. अब घर में कुछ नहीं बचा है.
सूचना मिलने के बाद उपप्रमुख रविंद्र चौधरी एवं मुखिया ललन चौधरी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित को ढ़ाढ़स बंधाते हुए मदद दिलाने का आश्र्वासन दिया. गौरतलब है कि पिछले 27 मार्च को भी हारादाग के बाजार टोला के श्यामलाल चौधरी के घर में आग लगी थी. इसमें उसके 20 हजार रुपये नकद एवं सामान जल गये थे. चार दिनों के अंदर अगलगी की यह दूसरी घटना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement