ग…नक्सल प्रभावित 479 बूथों पर आज पड़ेंगे वोट सुरक्षा के दृष्टिकोण से छत्तीसगढ़, चैनपुर व लातेहार सीमा सील 20जीडब्ल्यूपीएच7- मतपत्र ले जाते सेक्टर पदाधिकारी20जीडब्ल्यूपीएच8-बैलेट बॉक्स के साथ रवाना होते मतदानकर्मी20जीडब्ल्यूपीएच9-बैलेट बॉक्स लेने के लिए पहुंचे मतदानकर्मीप्रतिनिधि, गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत के प्रथम चरण के चुनाव के लिए सभी मतदानकर्मियों को शनिवार को कलस्टरों के लिए रवाना कर दिया गया. रंका अनुमंडल मुख्यालय से तीन प्रखंड भंडरिया, चिनिया व बड़गड़ के मतदानकर्मियों व पीठासीन पदाधिकारियों को शुक्रवार को ही सामग्री के साथ रवाना कर दिया गया था. जबकि शनिवार को रंका व रमकंडा के मतदानकर्मियों को रवाना किया गया. उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में पांच प्रखंडों में ही मतदान होने हैं. अनुमंडल मुख्यालय रंका से बस, ट्रक व डंभर के माध्यम से दो-दो बैलेट बॉक्स व मतदान सामग्री के साथ मतदानकर्मी कलस्टर के लिए रवाना हुए. जिला मुख्यालय गढ़वा स्थित समाहरणालय से सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मतपत्र के साथ शनिवार को रवाना किया गया. सभी 91 सेक्टर मजिस्ट्रेट मतपत्र के साथ बाजार समिति स्थित वाहन कोषांग कार्यालय से छोटे वाहनों के साथ रवाना हुए. सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजामइधर प्रथम चरण में 479 बूथों पर चुनाव कराया जाना है. नक्सल प्रभावित व अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने के कारण इन क्षेत्रों पर सुरक्षाबलों की भी खास नजर है. पूरे 479 बूथों में से इस क्षेत्र के मात्र छह बूथ ही सामान्य घोषित हैं. छत्तीसगढ़ सीमा व झारखंड के लातेहार जिला से सटे होने के कारण उन क्षेत्रों से लगी सीमा को सील कर दिया गया है. हर आने-जानेवाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है. पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गयी है. झारखंड पुलिस, जैप के साथ-साथ सीआरपीएफ की टुकड़ियों को भी गश्ती में लगाया गया है. पुलिस की खास नजर रमकंडा प्रखंड से सटे पलामू के चैनपुर सीमा व भंडरिया प्रखंड से सटे लातेहार जिला व छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला पर है. सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पुलिस की गश्ती पैदल ही की जा रही है. भंडरिया प्रखंड के बिजका, बिंदा, पर्रो तथा बड़गड़ प्रखंड के चपिया मदगड़ी, टेहरी आदि क्षेत्रों में मतदानकर्मियों को भी पैदल व दोपहिया वाहनों के माध्यम से कलस्टर तक पहुंचाया गया. वहां पैदल ही मतदान केंद्रों तक भी मतदानकर्मियों को ले जाये जायेंगे.नियंत्रण कक्ष सक्रिय हुआप्रथम चरण के मतदान को लेकर समाहरणालय में नियंत्रणकक्ष को सक्रिय कर दिया गया है. प्रभारी डीएन सिंह ने बताया कि चुनाव से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत नियंत्रण कक्ष के नंबर 06561-222405 पर दर्ज करायी जा सकती है. उस पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
ग…नक्सल प्रभावित 479 बूथों पर आज पड़ेंगे वोट
ग…नक्सल प्रभावित 479 बूथों पर आज पड़ेंगे वोट सुरक्षा के दृष्टिकोण से छत्तीसगढ़, चैनपुर व लातेहार सीमा सील 20जीडब्ल्यूपीएच7- मतपत्र ले जाते सेक्टर पदाधिकारी20जीडब्ल्यूपीएच8-बैलेट बॉक्स के साथ रवाना होते मतदानकर्मी20जीडब्ल्यूपीएच9-बैलेट बॉक्स लेने के लिए पहुंचे मतदानकर्मीप्रतिनिधि, गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत के प्रथम चरण के चुनाव के लिए सभी मतदानकर्मियों को शनिवार को कलस्टरों के लिए रवाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement