अंतिम दिन सबसे अधिक मेराल से नामांकन जिप सदस्य, मुखिया, बीडीसी व वार्ड सदस्यों ने नामांकन कियासभी चरण के नामांकन का समापनगढ़वा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को चौथे चरण के नामांकन में जिला परिषद सदस्य, मुखिया एवं वार्ड पार्षद के 100 से अधिक लोगों ने नामांकन दाखिल किया. अंतिम दिन नामांकन को लेकर सबसे अधिक मेराल प्रखंड में मुखिया के लिए 21 नामांकन हुए हैं. जबकि गढ़वा प्रखंड में 15 तथा डंडा प्रखंड में एक नामांकन हुआ. इसी तरह वार्ड पार्षद के लिए गढ़वा प्रखंड में 47 तथा डंडा में चार नामाकंन हुए हैं. इसी तरह जिला परिषद के उम्मीदवारों में शुक्रवार को छह प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.गढ़वा प्रखंड में मुखिया पद के लिये जिन्होंने नामांकन किया है, उसमें नवादा से आशा देवी, अनिता देवी, कल्याणपुर से विनय कुमार राम, छतरपुर से मुजीर्बुर रहमान, कोरवाडीह से भगवान चौधरी, रंका बौलिया से सुप्रिया तिवारी, अशोक पांडेय, मध्या से रंजू देवी, शोभा देवी, फरहटिया से शगुफ्ता बीबी, ओबरा से शिव कुमार सिंह, श्रीराम यादव, महुलिया से निवास राम, दूबे मरहटिया से मनीता देवी एवं तिलदाग से शारदा देवी के नाम शामिल हैं. इसी तरह गढ़वा प्रखंड से वार्ड पार्षद के 47 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इनमें 37 पुरूष एवं 10 महिला शामिल हैं. जिला परिषद के छह नामांकनगढ़वा पश्चिमी से आनंद कुमार तिवारी, राधा राम व अनुंजय प्रसाद, मेराल दक्षिणी से हृदया कुंवर व अशोक कुमार तथा मेराल उतरी से शारदा देवी ने नामांकन किया.
BREAKING NEWS
अंतिम दिन सबसे अधिक मेराल से नामांकन
अंतिम दिन सबसे अधिक मेराल से नामांकन जिप सदस्य, मुखिया, बीडीसी व वार्ड सदस्यों ने नामांकन कियासभी चरण के नामांकन का समापनगढ़वा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को चौथे चरण के नामांकन में जिला परिषद सदस्य, मुखिया एवं वार्ड पार्षद के 100 से अधिक लोगों ने नामांकन दाखिल किया. अंतिम दिन नामांकन को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement