मुखिया पद के लिए 61 प्रत्याशी मैदान में भंडरिया(गढ़वा). भंडरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन वापसी के अंतिम दिन भंडरिया प्रखंड में कुल मुखिया उम्मीदवार 61 रह गये. पूर्व में 66 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा था, जिसमें पांच नामांकन पत्र अस्वीकृत हो गया था. करचाली पंचायत से विवेकानंद कुजूर के नामांकन वापसी के बाद 61 उम्मीदवार मैदान में हैं. बिजका पंचायत से 19, जनेवा पंचायत से 17, करचाली पंचायत से नौ, फकीराडीह पंचायत से नौ, भंडरिया पंचायत से पांच व मद्गड़ी क पंचायत से मात्र दो उम्मीदवार मैदान में हैं. इसी प्रकार प्रखंड में वार्ड सदस्य पद के लिए 139 उम्मीदवार मैदान में हैं. कुल 183 उम्मदवारों के नामांकन के बाद स्क्रूटनी में 16 नामांकन अस्वीकृत हुआ था. दो उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापसी के बाद 165 प्रत्याशी मैदान में थे. इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भंडरिया प्रखंड से 26 वार्ड सदस्य निर्विरोध हुए हैं. बिजका पंचायत से 28, भंडरिया पंचायत से 26, करचाली पंचायत से 24, फकीराडीह पंचायत से 23, जनेवा पंचायत से 20 व मद्गड़ी क पंचायत से 18 वार्ड सदस्य उम्मीदवार मैदान में हैं. इस प्रकार 139 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला चुनाव तय करेगा. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि 5 नवंबर को सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा. साथ ही मतदान अभिकर्ता भी पहचान पत्र ले सकते हैं.बड़गड़ में मुखिया के 27 प्रत्याशीबड़गड़ प्रखंड में मुखिया पद के लिये 27 उम्मीदवार मैदान में हैं. वार्ड सदस्य के पद के लिए चार पंचायत में 90 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. प्रखंड में 22 वार्ड सदस्य र्निविरोध निर्वाचित हुए हैं.
BREAKING NEWS
मुखिया पद के लिए 61 प्रत्याशी मैदान में
मुखिया पद के लिए 61 प्रत्याशी मैदान में भंडरिया(गढ़वा). भंडरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन वापसी के अंतिम दिन भंडरिया प्रखंड में कुल मुखिया उम्मीदवार 61 रह गये. पूर्व में 66 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा था, जिसमें पांच नामांकन पत्र अस्वीकृत हो गया था. करचाली पंचायत से विवेकानंद कुजूर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement