450 पेंशनरों का लाइफ सर्टिफिकेट भरा गयानगरऊंटारी (गढ़वा). स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय में अनुमंडलीय पेंशनर समाज की वार्षिक गोष्ठी अनुमंडलीय पेंशनर समाज के अध्यक्ष गदाधर पांडेय की अध्यक्षता में हुई. गोष्ठी में लगभग 450 पेंशनरों का लाइफ सर्टिफिकेट भरा गया. गोष्ठी में उपस्थित मुख्य अतिथइ भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक शशिभूषण प्रसाद को अध्यक्ष गदाधर पांडेय ने स्मारचिह्न बाबा बंशीधर का फोटो देकर सम्मानित किया. गोष्ठी में पेंशनर समाज के सचिव शिवशंकर प्रसाद ने मुख्य अतिथि से मृतक पेंशरों के खाते की राशि उनके परजिनों के खाते में हस्तांतरित करने के लिए त्वरित कार्रवाई करने, पेंशनरों की पत्नी का खाता प्राथमिकता के आधार पर खोलने, इच्छुक पेंशनरों की नयी सुविधा के अनुसार ऋण मुहैया कराने, इच्छुक पेंशनरों के खाते में नॉमिनी बनाने तथा प्रत्येक माह के एक से पांच तारीख तक पेंशनरों के लिए अलग काउंटर की व्याख्या कराने की मांग किया. मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक शशि भूषण प्रसाद ने पेंशनर समाज के अध्यक्ष व सचिव को आश्वासन देते हुए कहा कि पेंशनरों को बेहतर सुविधा के लिए भरसक प्रयास करेंगे. उन्होंने पेंशनरों को लाइफ सर्टिफिकेट भरने के लिए मार्गदर्शन किया. इसके बाद लगभग 450 पेंशनरों का लाइफ सर्टिफिकेट भरा गया. गोष्ठी में रामानंद पांडेय, डॉ शशि शेखर वमार्, सुदेश्वर प्रताप देव, सरयू प्रसाद, दिनेश्वर चौबे, भरत चौबे, इंद्रमणि शुक्ल, उदयचंद तिवारी, राजकेश्वर महतो सहित बड़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
450 पेंशनरों का लाइफ सर्टिफिकेट भरा गया
450 पेंशनरों का लाइफ सर्टिफिकेट भरा गयानगरऊंटारी (गढ़वा). स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय में अनुमंडलीय पेंशनर समाज की वार्षिक गोष्ठी अनुमंडलीय पेंशनर समाज के अध्यक्ष गदाधर पांडेय की अध्यक्षता में हुई. गोष्ठी में लगभग 450 पेंशनरों का लाइफ सर्टिफिकेट भरा गया. गोष्ठी में उपस्थित मुख्य अतिथइ भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक शशिभूषण प्रसाद को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement