ग..अोके…बच्चनदेव यादव को जिप प्रत्याशी बनाने का निर्णयसमाजसेवी राजेंंद्र यादव के पिता हैं बच्चन देव यादव1जीडब्ल्यूपीएच 1-बैठक में उपस्थित गणमान्य लोग मझिअांव(गढ़वा). बरडीहा प्रखंड के खरडीहा गांव में प्रखंड के सभी छह पंचायतों के लोगों की बैठक हुई. इसमें जिला परिषद के संभावित उम्मीदवार राजेंद्र यादव की पिछले दिनों कार दुर्घटना में हुई मौत पर दो मिनट का मौन रख कर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे शंभु चंद्रवंशी तथा संचालन कर रहे शौकत अंसारी ने कहा कि दिवंगत की आत्मा की शांति तभी मिल सकती है, जब उनके अधूरे कार्य को पूरा किया जा सके. साथ ही कहा कि दिवंगत राजेंद्र के पिता समाजसेवी बच्चनदेव यादव को जिला परिषद का उम्मीदवार बनाया जाये, ताकि राजेंद्र के अधूरे सपने को पूरा किया जा सके. अन्य वक्ताओं ने कहा कि बच्चनदेव यादव पिछले 40 वर्ष से समाज की सेवा करते आ रहे हैं. बैठक में सभी गांव के लोगों द्वारा सर्वसम्मति से श्री यादव को जिला परिषद उम्मीदवार घोषित करते हुए जीताने का संकल्प लिया गया. बैठक में राधेश्याम पांडेय, महेंद्र प्रजापति, केशव पाल, सुदेश बरई, जोखू सेठ, कृष्णा यादव, बटेश्वर मेहता, अयूब अंसारी, उदय ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे. इधर भाजपा के बरडीहा मंडल अध्यक्ष सतीश यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रमोद कुमार पासवान, पिंटू यादव, अनुज चौधरी, उमेश यादव सहित प्रखंड के सभी समर्थकों के साथ बच्चनदेव यादव को समर्थन दिया है.
BREAKING NEWS
ग..ओके…बच्चनदेव यादव को जिप प्रत्याशी बनाने का नर्णिय
ग..अोके…बच्चनदेव यादव को जिप प्रत्याशी बनाने का निर्णयसमाजसेवी राजेंंद्र यादव के पिता हैं बच्चन देव यादव1जीडब्ल्यूपीएच 1-बैठक में उपस्थित गणमान्य लोग मझिअांव(गढ़वा). बरडीहा प्रखंड के खरडीहा गांव में प्रखंड के सभी छह पंचायतों के लोगों की बैठक हुई. इसमें जिला परिषद के संभावित उम्मीदवार राजेंद्र यादव की पिछले दिनों कार दुर्घटना में हुई मौत पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement