17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये

29 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कियेनगरऊंटारी (गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर दूसरे चरण के लिए नामांकन के दूसरे दिन मुखिया व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 29 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये. मुखिया पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करनेवालों में विलासपुर पंचायत के अखिलेश कुमार पासवान व प्रेमन महतो, पिपरडीह पंचायत के उषा […]

29 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कियेनगरऊंटारी (गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर दूसरे चरण के लिए नामांकन के दूसरे दिन मुखिया व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 29 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये. मुखिया पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करनेवालों में विलासपुर पंचायत के अखिलेश कुमार पासवान व प्रेमन महतो, पिपरडीह पंचायत के उषा देवी, हुलहुला खूर्द पंचायत के कमलेश राम, कुंबाखूर्द पंचायत की शीला देवी तथा भोजपुर पंचायत की सुमित्रा देवी के नाम शामल हैं.ग्राम पंचायत सदस्य (वार्ड सदस्य) के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में गरबांध पंचायत के वार्ड संख्या दो के लिए फुलवा देवी, वार्ड संख्या तीन के लिए अर्जुन उरांव, भोजपुर पंचायत के वार्ड संख्या नौ के लिए अनिता देवी, वार्ड चार के लिए धर्मदेव यादव, हुलहुला खूर्द पंचायत के वार्ड संख्या के लिए कनीज फातमा, हलिवंता कला पंचायत के वार्ड संख्या 10 के लिए चंपा देवी, वार्ड संख्या तीन के लिए सावित्री देवी, चितविश्राम पंचायत के लिए वार्ड संख्या छह के लिए निर्मला देवी, पिपरडीह पंचायत के वार्ड के लिए सुरेश राम, वार्ड संख्या सात के लिए मनदीप राम, वार्ड संख्या आठ के लिए गुलाम मोहम्मद, वार्ड संख्या छह के लिए राजेश कुमार बारती व रेखा देवी, वार्ड संख्या दस के लिए सत्येंद्र यादव, विलासपुर पंचायत के वार्ड संख्या नौ के लिए प्रियंका देवी, कुशडंड़ पंचायत के वार्ड संख्या आठ के लिए जग्गा राम, कुंबाखूर्द पंचायत के वार्ड संख्या सात के लिए जितेंद्र प्रसाद गुप्ता, वार्ड संख्या 11 के लिए कलावी देवी, वार्ड संख्या एक के लिए लखपति देवी, कधवन पंचायत के वार्ड संख्या चार के लिए सबनम बीवी, वार्ड संख्या सात के लिए तमन्ना बीबी, वार्ड संख्या छह के लिए मो जफर एकबाल तथा वार्ड संख्या पांच के लिए छोटे लाल भुइयां ने नामांकन पत्र दाखिल किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें