ग…1.. आस्था का केंद्र है अंजान शहीद का मजार(फोटो)अब्दुल लतीफ बियाबानी रहमतुल्ला अल्लैह उर्फ अंजान शहीद के मजार सालाना उर्स का आयोजन23जीडब्लूपीएच8-अंजान शहीद के मजार उमड़ी भीड़प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा प्रखंड के हूर गांव स्थित अब्दुल लतीफ बियाबानी रहमतुल्ला अल्लैह उर्फ अंजान शहीद के मजार पर सालाना उर्स का आयोजन किया गया. अतिथियों ने सिरनी -फतेहा के बाद प्रसाद का वितरण किया. इस उर्स में समीपवर्ती राज्य बिहार, उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ से जुटे अकीदतमंदों ने चारपोशी कर अमन की दुआ मांगी. बताया जाता है कि इस मजार पर आनेवाले अकीदतमंद सच्चे मन से चारदपोशी कर जो भी दुआ मांगते हैं, उनकी सभी मुरादें पूरी होती है. यहां मुसलिम धर्मावलंबियों के अलावा काफी संख्या में हिंदू भी आकर चारदपोशी करते हैं और अपने परिवार व समाज के सुख शांति व समृद्धि के लिए दुआ मांगते हैं. यह स्थल दोनों समुदायों के लिए वर्षों से आस्था का केंद्र रहा है. इस स्थल पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. साथ ही दूसरे प्रदेशों से आनेवाले जायरीनों के ठहरने आदि की व्यवस्था कमेटी द्वारा की जाती है. यहां प्रसाद के रूप में नारियल, मिसरी, रोट व सिरनी चढ़ाया जाता है. प्रसाद के रूप में सिरनी का यहां काफी महत्व है. यहां कार्यक्रम को सफल बनाने में उर्स-ए- पाक मैनेजिंग कमेटी के सदर कुद्दूस खान, फसीउल्लाह खान, मो इस्लाम अंसारी, सुन्नते इस्लामिया कमेटी के संरक्षक मो एनाम खां, सदर मो प्रिंस खान, मो इमरान, सदर जसीमुद्दीन व रहबर कमेटी के मो जाहिद सिद्दीकी, हाशिम अली आदि का नाम शामिल है.
ग…1.. आस्था का केंद्र है अंजान शहीद का मजार(फोटो)
ग…1.. आस्था का केंद्र है अंजान शहीद का मजार(फोटो)अब्दुल लतीफ बियाबानी रहमतुल्ला अल्लैह उर्फ अंजान शहीद के मजार सालाना उर्स का आयोजन23जीडब्लूपीएच8-अंजान शहीद के मजार उमड़ी भीड़प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा प्रखंड के हूर गांव स्थित अब्दुल लतीफ बियाबानी रहमतुल्ला अल्लैह उर्फ अंजान शहीद के मजार पर सालाना उर्स का आयोजन किया गया. अतिथियों ने सिरनी -फतेहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement