27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेराल के लोगों ने रजामंदी से उठाया कदम

मेराल (गढ़वा) : मेराल प्रखंड के गोंदा गांव के दो नाबालिग की ग्रामीणों ने मिल कर शादी करा दी. लड़की- लड़की दोनों एक ही गांव के हैं, जो मेराल उच्च विद्यालय में पढ़ते हैं. विद्यालय में दर्ज प्रवेश पत्र के मुताबिक नौंवी कक्षा की इस छात्र की उम्र 13 वर्ष (जन्म तिथि छह अक्तूबर 2001) […]

मेराल (गढ़वा) : मेराल प्रखंड के गोंदा गांव के दो नाबालिग की ग्रामीणों ने मिल कर शादी करा दी. लड़की- लड़की दोनों एक ही गांव के हैं, जो मेराल उच्च विद्यालय में पढ़ते हैं.
विद्यालय में दर्ज प्रवेश पत्र के मुताबिक नौंवी कक्षा की इस छात्र की उम्र 13 वर्ष (जन्म तिथि छह अक्तूबर 2001) तथा छात्र की उम्र 20 वर्ष (जन्मतिथि तीन फरवरी 1995) दर्ज है. दोनों की शादी गुरुवार को मेराल शिव मंदिर के प्रांगण में पूरे गाजे-बाजे के बीच संपन्न करायी गयी, जिसमें दोनों पक्ष के लोग शामिल हुए.
गोंदा निवासी विनोद राम का पुत्र मनोज कुमार एवं भोला चंद्रवंशी की पुत्री संगीता कुमारी के बीच विद्यालय से ही प्रेम-प्रसंग की चर्चा थी. संगीता फिलहाल नौंवी कक्षा में पढ़ रही है. जबकि मनोज उस विद्यालय से दो बार मैट्रिक की परीक्षा फेल कर चुका है. बीते रविवार को दोनों घर से भाग गये. काफी खोजबीन के बाद उन्हें रेणुकूट(यूपी) से परिवारवालों ने बरामद कर वापस लाया.
मेराल के पास स्थित अर्पित लाइन होटल में दोनों के माता-पिता के बीच वार्ता हुई, जिसमें शादी के लिए निर्णय लिया गया. इसके बाद उसी लाइन होटल में दोनों को हल्दी रस्म पूरा करते हुए वहीं से बारात निकली और शिव मंदिर में पहुंच कर दोनों की शादी स्थानीय पुजारी द्वारा करायी गयी.
गौरतलब है कि इस नाबालिग की शादी की खबर मेराल थाना पुलिस को भी थी. किंतु पुलिस की ओर से इस शादी को रोकने का प्रयास नहीं किया गया. मौके पर लड़का-लड़की के माता-पिता के अलावा नरेश राम, विदेश प्रजापति, सीता राम, गुड्ड प्रजापति सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें