Advertisement
बॉक्साइट ट्रक में आग लगायी
उग्रवादियों ने चालक-खलासी को केबिन में बंद किया, दोनों बचे खिड़की तोड़ कर बाहर निकलने में चालक के दोनों के पांव जले. छत्तीसगढ़ के सामरी से बॉक्साइट लेकर मेराल ग्राम आ रहा था ट्रक. रंका/रमकंडा (गढ़वा) : गढ़वा जिला अंतर्गत गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग पर गुलरिया ढोढ़ा के पास सोमवार की सुबह चार बजे उग्रवादियों ने एक […]
उग्रवादियों ने चालक-खलासी को केबिन में बंद किया, दोनों बचे
खिड़की तोड़ कर बाहर निकलने में चालक के दोनों के पांव जले.
छत्तीसगढ़ के सामरी से बॉक्साइट लेकर मेराल ग्राम आ रहा था ट्रक.
रंका/रमकंडा (गढ़वा) : गढ़वा जिला अंतर्गत गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग पर गुलरिया ढोढ़ा के पास सोमवार की सुबह चार बजे उग्रवादियों ने एक बॉक्साइट ट्रक (जेएच 05एडी-8795) को उसके चालक और खलासी को केबिन में ही बंद कर आग के हवाले कर दिया. घटना को अंजाम देकर उग्रवादियों के जाने के बाद चालक चंदन चंद्रवंशी और खलासी उदय भुइयां खिड़की तोड़ कर किसी तरह बाहर निकले. इसमें चालक के दोनों पैर जल गये हैं.
उसे इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लिनिक में भरती किया गया है. उक्त बॉक्साइट ट्रक सामरी (छत्तीसगढ़) से बॉक्साइट लेकर मेराल ग्राम रेलवे स्टेशन आ रहा था. इसी बीच उग्रवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस उग्रवादियों के धर-पकड़ के लिए आसपास के जंगल में छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement