5 जीडब्ल्यूपीएच 3- कचरे के ढेर में पड़ा सीडीप्रतिनिधि, गढ़वाचुनाव के दौरान इवीएम प्रशिक्षण को लेकर बनायी गयी सीडी को चुनाव समाप्त होते ही कचरे में फेंक दिया गया है. शनिवार की रात हुई बारिश में करीब 100 से ज्यादा सीडी बरबाद हो गयी. जबकि इस सीडी का उपयोग आगामी पंचायत चुनाव में भी किया जा सकता था. समाहरणालय के सबसे ऊपरी तल्ले पर कचरे के ढेर में सोमवार को काफी संख्या में सीडी मिलने के बाद जब इस संबंध में अधिकारियों से बात की गयी, तो उन्होंने इस तरह की बात की जानकारी होने से इनकार किया. वहीं उप निर्वाचन पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग ने बताया कि वे अभी बाहर हैं. लौटते ही इसकी जानकारी लेंगी. जबकि विधानसभा चुनाव में निर्वाची पदाधिकारी की भूमिका में रहे एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्रा ने कहा कि कैसेट को फेंकना नहीं चाहिए था. वे इस मामले को देखेंगे. हालांकि यह उनके कार्यक्षेत्र के अंदर नहीं है. उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण के लिए जिले में काफी सीडी बनायी गयी थी, जिसे चुनाव कर्मियों के बीच वितरित करना था. ताकि वे घर जाकर भी इसका प्रशिक्षण वीडियो के माध्यम से ले सके. सीडी के ऊपर वर्तमान एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्रा एवं पूर्व उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार की तसवीर भी छपी हुई है.
ओके …इवीएम प्रशिक्षण का सीडी कचरे में फेंका, बरबाद
5 जीडब्ल्यूपीएच 3- कचरे के ढेर में पड़ा सीडीप्रतिनिधि, गढ़वाचुनाव के दौरान इवीएम प्रशिक्षण को लेकर बनायी गयी सीडी को चुनाव समाप्त होते ही कचरे में फेंक दिया गया है. शनिवार की रात हुई बारिश में करीब 100 से ज्यादा सीडी बरबाद हो गयी. जबकि इस सीडी का उपयोग आगामी पंचायत चुनाव में भी किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement