मंईयां योजना. दीपावली के पहले लाभुकों को मिलेगी सितंबर माह की राशि मुस्कान के साथ मनेगा दशहरा – जिले के लाभुकों को सितंबर में मिली दो माह की राशि – 15 सितंबर को लाभुकों के खातों में भेजी गयी थी जुलाई की राशि प्रतिनिधि, गढ़वा जिले में मईयां योजना के लाभुकों के लिए इस बार का दशहरा खास हो गया है. सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से सितंबर माह में गढ़वा जिला के करीब 2.21 लाख लाभुकों के बैंक खातों में जुलाई व अगस्त माह की राशि भेज दी गयी. सितंबर माह में लाभुकों कुल 5000 रुपये की राशि भेजी गयी है. शनिवार से ही अगस्त माह की राशि लाभुकों के खाते में पहुंचनी शुरू हो गयी है. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि 15 सितंबर को जुलाई माह की किस्त (2500 रुपये) प्रत्येक लाभुक को भेज दी गयी थी. इसके बाद 20 सितंबर से अगस्त माह की किस्त भी खातों में पहुंच रही है. इससे जिले के लाखों परिवारों के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी है. उनका कहना है कि सरकार की इस योजना से त्योहारी सीजन में घर-परिवार की जरूरतें पूरी करने में सहूलियत होगी और अब वे निश्चिंत होकर दशहरा मना सकेंगे. गढ़वा में 28 हजार लाभुक कम हुए जिले में दिसंबर से अब तक आठ महीनों में करीब 28,591 लाभुक घट गये हैं. वर्तमान में लगभग 2.21 लाख लोग इस योजना के लाभुक हैं. रिपोर्ट के अनुसार, कई लाभुकों की आयु 50 वर्ष से अधिक हो जाने, मृत्यु, बैंक खाते से आधार सीडिंग नहीं होने और फर्जी नाम सामने आने के कारण इन्हें योजना से बाहर कर दिया गया है. फिलहाल लाभुकों का फिजिकल सत्यापन चल रहा है, जिससे संख्या और कम हो सकती है. आधार सीडिंग खातों में ही भेजी जायेगी राशि विभागीय जानकारी के अनुसार इस सप्ताह आधार-सीडेड बैंक खातों में ही राशि भेजी जायेगी. जिन लाभुकों ने अब तक आधार सीडिंग नहीं करायी है, उन्हें इस बार भी पैसे नहीं मिल पायेंगे. कोट अगस्त माह की राशि लाभुकों के खातों में भेज दी गयी है. विभाग का लक्ष्य है कि दीपावली और छठ पूजा से पूर्व सितंबर माह की किस्त भी सभी लाभुकों तक पहुंचा दी जाये. इसके लिए विभाग ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है ताकि समय पर राशि मिल सके. पंकज गिरी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा विभाग —
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

