11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…दल बदलुओं को सबक सिखायेगी जनता : वीरेंद्र चौधरी

भाकपा माले प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी ने कई गांव में जनसंपर्क किया18जीडब्लूपीएच 23-वीरेंद्र चौधरी की तसवीरप्रतिनिधि,गढ़वागढ़वा विधानसभा क्षेत्र से भाकपा माले प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी ने डंडा प्रखंड के मोतीहारा,कोरटा, छपरदगा,पपरवा, थरिया एवं गढ़वा के गांगी,गरनाहा,लापो,मेढ़ना, बेलचंपा,फरठिया,महुलिया, जड़गड़,तिलदाग, ओबरा, परिहारा,मेराल के हासनदाग,बाना, गोना, लातदाग,सोहबरिया, चामा,पेश्का,जेरूआ, गेरूआसोती आदि गांव में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की […]

भाकपा माले प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी ने कई गांव में जनसंपर्क किया18जीडब्लूपीएच 23-वीरेंद्र चौधरी की तसवीरप्रतिनिधि,गढ़वागढ़वा विधानसभा क्षेत्र से भाकपा माले प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी ने डंडा प्रखंड के मोतीहारा,कोरटा, छपरदगा,पपरवा, थरिया एवं गढ़वा के गांगी,गरनाहा,लापो,मेढ़ना, बेलचंपा,फरठिया,महुलिया, जड़गड़,तिलदाग, ओबरा, परिहारा,मेराल के हासनदाग,बाना, गोना, लातदाग,सोहबरिया, चामा,पेश्का,जेरूआ, गेरूआसोती आदि गांव में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड बनने के 14 वर्षों तक भाजपा, कांग्रेस, आजसू, जदयू,झामुमो के की सरकार गरीब विरोधी साबित हुई. नेताओं ने अपना तिजोरी भरा और जनता कंगाल होती गयी. राज्य में लूट, हत्या, बलात्कार से जनता कराहती रही और सरकार में बैठे नेता व मंत्री झारखंड को लूटने में लगे रहे. उन्होंने कहा कि भाकपा माले को समर्थन देकर राज्य में किसानों की राजनैतिक दावेदारी को मजबूत करने की जरूरत है तभी राज्य में हरियाली व खुशहाली आयेगी. इस मौके पर महेश चौधरी,सूरजदेव चौधरी,हीरा चौधरी,शिवनाथ विश्वकर्मा,श्यामसुंदर गुप्ता,प्रेम विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें