10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भंडरिया के कुटकु में हुआ था मात्र 26 प्रतिशत मतदान-1

कम मतदानवाले क्षेत्र में चल रहा है जागरूकता कार्यक्रमगढ़वा. जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान को चुनौती मान कर कार्य कर रहा है. इसके लिए वैसे बूथों को चिह्नित किया गया है, जहां बीते चुनाव में काफी कम वोटिंग हुई थी. चिह्नित मतदान केंद्रों पर प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. […]

कम मतदानवाले क्षेत्र में चल रहा है जागरूकता कार्यक्रमगढ़वा. जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान को चुनौती मान कर कार्य कर रहा है. इसके लिए वैसे बूथों को चिह्नित किया गया है, जहां बीते चुनाव में काफी कम वोटिंग हुई थी. चिह्नित मतदान केंद्रों पर प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. बीते लोस चुनाव में सबसे कम कुटकु बूथ पर 26.16 प्रतिशत मतदान हुआ था. इनके अलावे कम मतदान वाले बूथों में 80 गढ़वा एवं 81 भवनाथपुर विधानसभा चुनाव में क्रमश: 36-36 मतदान केंद्र व विश्रामपुर विस के पार्ट मझिआंव, कांडी व बरडीहा को मिलाकर 14 बूथ तथा मेदनीनगर विस के भंडरिया प्रखंड के छह मतदान केंद्र शामिल हैं. सबसे कम वोटिंग वाले क्षेत्रों में गढ़वा विस के मवि दुधवल में 32.64, उमवि करी दक्षिणी में 35.18, अपग्रेड मवि करी में 36.58, उमवि विलैतीखैर 35.26, भवनाथपुर विस के उमवि रमना पूर्वी में 36.45, विश्रामपुर विस के पीएस नारायणपुर में 35.58, बालिका पीएस गाड़ाखूर्द में 36.98, पीएस पतिला पश्चिमी में 37.66, पीएस सूखनदी में 38.79 प्रतिशत तथा भंडरिया के पीएस कुटकू में 26.16 प्रतिशत मतदान शामिल हैं. इसके अलावा शेष मतदान केंद्रों में 60 प्रतिशत से कम मतदान हुए हैं.स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कम मतदानवाले केंद्रों में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इसके तहत बच्चों व ग्रामीणों की रैली, बैनर व पोस्टर की प्रदर्शनी, हस्ताक्षर अभियान चलाने, प्रचार वाहन आदि माध्यम का सहारा लिया जा रहा है. इस बार जिला प्रशासन ने जिले में 65 से 70 प्रतिशत तक मतदान का लक्ष्य रखा है. जबकि पूर्व में यह करीब 61 प्रतिशत तक सीमित था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें