23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….ब्रह्मदेव प्रसाद ने कई गांवों में जनसंर्पक किया(एक नजर में)

13जीडब्लूपीएच2-जनसंर्पक के दौरान संबोधित करते ब्रह्मदेव प्रसादगढ़वा. मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद ने दर्जनों गांव में जनसंपर्क कर अपना चुनाव चिह्न आलमीरा छाप पर मतदान करने की अपील की. श्री प्रसाद ने खजुरी, बीरबंधा, रानी ताली, जाहरसइ, गोसुआ, सकरकोनी, चंदना, कामत, मझिआंव, रामपुर सहित कई गांव में जनसंर्पक किया. इस दौरान उन्होंने […]

13जीडब्लूपीएच2-जनसंर्पक के दौरान संबोधित करते ब्रह्मदेव प्रसादगढ़वा. मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद ने दर्जनों गांव में जनसंपर्क कर अपना चुनाव चिह्न आलमीरा छाप पर मतदान करने की अपील की. श्री प्रसाद ने खजुरी, बीरबंधा, रानी ताली, जाहरसइ, गोसुआ, सकरकोनी, चंदना, कामत, मझिआंव, रामपुर सहित कई गांव में जनसंर्पक किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने लोगों को गुमराह करने व ठगने का काम किया है. हर चुनाव में क्षेत्र की जनता ने धोखा खाया है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. मतदाता अब जग गये है और आनेवाले 25 तारीख को इस क्षेत्र की तसवीर बदलने के लिए अपने मतों का प्रयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विकास के प्रति कभी गंभीर नहीं हुए और वर्षों से क्षेत्र को उपेक्षित रखा.इस मौके पर विजय कमलापुरी, मनोज पांडेय, कुसुम देवी, नागेंद्र गुप्ता,धनंजय सोनी, गोरखनाथ पांडेय, राजीव पांडेय, खुशदिल सिंह, राजू जायसवाल, पप्पू कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें