28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1…14 साल में महज 22 हजार को ही रोजगार

आओ हालात बदलें विषय पर गोष्ठी का आयोजन13जीडब्लूपीएच1-गोष्ठी में उपस्थित लोग प्रतिनिधि,भवनाथपुर(गढ़वा).प्रभात खबर द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत भवनाथपुर के कर्पूरी चौक पर आओ हालात बदलें विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें प्रभात खबर के वरीय संपादक अनुज कुमार सिन्हा व प्रसार प्रबंधक शौभिक विश्वास मुख्य रूप से उपस्थित थे. गोष्ठी को […]

आओ हालात बदलें विषय पर गोष्ठी का आयोजन13जीडब्लूपीएच1-गोष्ठी में उपस्थित लोग प्रतिनिधि,भवनाथपुर(गढ़वा).प्रभात खबर द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत भवनाथपुर के कर्पूरी चौक पर आओ हालात बदलें विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें प्रभात खबर के वरीय संपादक अनुज कुमार सिन्हा व प्रसार प्रबंधक शौभिक विश्वास मुख्य रूप से उपस्थित थे. गोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि 14 वर्ष पूर्व एक ही साथ झारखंड, छत्तीसगढ़ व उत्तराखंड का निर्माण हुआ था. लेकिन झारखंड वहीं का वहीं खड़ा है. बीते 14 वर्ष में जहां बिहार ने 4.5 लाख लोगों को रोजगार दिया, वहीं झारखंड में महज 22 हजार लोगों को ही रोजगार मिल सका है. इन परिस्थितियों में जरूरत है स्थायी व मजबूत सरकार के निर्माण की तभी राज्य के हालात बदल सकते हैं. प्रसार प्रबंधक शौभिक विश्वास ने कहा कि मतदाता जागरूक होंगे, तो निश्चित रूप से राज्य की तसवीर बदलेगी. स्थानीय निवासी प्रदीप चौबे ने कहा कि प्रभात खबर की पहल काफी सराहनीय है. जब तक मतदाता जागरूक नहीं होंगे, तब तक हालात नहीं बदलेंगे. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों के बीच जागरूकता की जरूरत है. व्यवसायी संजय यादव ने कहा कि राज्य के दुर्दशा की जिम्मेवार यहां की जनता खुद है. हमें स्थायी सरकार बनाने के लिए एकजुट होकर मतदान करना होगा, तभी राज्य का भला हो सकता है. अमरेश सिंह ने कहा कि हमें वोट का महत्व समझना होगा और अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करना होगा तभी परिस्थितियां बदलेंगी. युवा मतदाता धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हालात बदलने के लिए अधिकाधिक मतदान करना होगा. इसके लिए प्रभात खबर की यह पहल काफी प्रभावी साबित होगा. गोष्ठी में शशिकिांत चौबे, अशोक गुप्ता, रामाधार सिंह, पप्पू चौबे, अवधेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें