25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने विवेक से वोट दें

प्रभात खबर मतदाता जागरूकता रथ मझिआंव पहुंचाबस स्टैंड पर नुक्कड़ सभा की गयी13जीडब्ल्यूपीएच14- सभा को संबोधित करते प्रभात खबर के वरीय संपादक अनुज कुमार सिन्हा13जीडब्ल्यूपीएच15- नुक्कड़सभा में उपस्थित लोग प्रतिनिधि, मझिआंव(गढ़वा)प्रभात खबर का आओ हालात बदलें मतदाता जागरूकता रथ गुरुवार को मझिआंव पहुंचा. स्थानीय बस स्टैंड के पास सभा कर लोगों को मतदान के प्रति […]

प्रभात खबर मतदाता जागरूकता रथ मझिआंव पहुंचाबस स्टैंड पर नुक्कड़ सभा की गयी13जीडब्ल्यूपीएच14- सभा को संबोधित करते प्रभात खबर के वरीय संपादक अनुज कुमार सिन्हा13जीडब्ल्यूपीएच15- नुक्कड़सभा में उपस्थित लोग प्रतिनिधि, मझिआंव(गढ़वा)प्रभात खबर का आओ हालात बदलें मतदाता जागरूकता रथ गुरुवार को मझिआंव पहुंचा. स्थानीय बस स्टैंड के पास सभा कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. सभा में प्रभात खबर के वरीय संपादक अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि विधानसभा के चुनाव में मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए. मतों का प्रयोग अपने विवेक से इस प्रकार किया जाये, ताकि झारखंड में एक स्थिर सरकार बन सके. श्री सिन्हा ने कहा कि स्थिर एवं मजबूत सरकार नहीं होने के कारण ही झारखंड का विकास नहीं हो सका है, जबकि झारखंड के साथ ही बने छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड राज्य हमसे काफी आगे निकल गये. उन्होंने कहा कि स्थिर, मजबूत एवं अच्छी सरकार के अभाव में राज्य की पानी, बिजली, रोजगार, सिंचाई, स्वास्थ्य जैसी मौलिक समस्याएं आज तक यथावत रह गयी. इसके पूर्व जागरूकता रथ में लगी एलसीडी के माध्यम से से मतदाताओं को राज्य के हालात के संबंध में जानकारी दी गयी. सभा का संचालन प्रभात खबर के गढ़वा जिला प्रभारी विनोद पाठक ने तथा धन्यवाद ज्ञापन नागेंद्र सिंह ने किया. इस अवसर पर बलराम मेहता, उदय जॉनसन, कृष्णनंदन विश्वकर्मा, रमेश मिश्रा, मनोज जायसवाल, जीतबंधन सोनी, विजय मेहता, गोवर्धन पाठक, मानिक ठाकुर, रामविलास प्रसाद, अखिलेश सिंह, संजय पांडेय, शंकर सोनी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें