नामांकन करने के बाद मिथिलेश ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया30जीडब्लूपीएच16-कार्यकत्ताओं को संबोधित करते मिथिलेश ठाकुरगढ़वा. गढ़वा की जनता इस बार के विधानसभा चुनाव में ठगनेवालों व दल बदलनेवालों को सबक सिखायेगी साथ निर्णायक फैसला सुना कर गढ़वा के विकास में अपनी भागीदारी निभायेगी.अब समय आ गया है कि विरोधियों की नींद उड़ा जायेगी और दिन का चैन छिन जायेगा. उक्त बातें झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर ने अपना नामांकन भरने के बाद गोविंद उवि के मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही. नामांकन के बाद गोविंद उवि में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज नामांकन में गढ़वा के लोगों ने अपनी उपस्थिति दिखा कर अपना समर्थन दे दिया है. अब विरोधियों की नींद उड़ जायेगी. उन्होंने कहा गढ़वा के लोगों ने 25 वर्ष से राजतंत्र में जकड़ा लोकतंत्र को आजाद तो कराया, लेकिन उसे एक जमींदार व ठेकेदार के हाथों में सौंप दिया, जिसने कभी भी गढ़वा वासियों के सुख दुख को जानने का प्रयास नहीं किया. अगर जनता की सेवा की होती, तो आज दल बदलने की जरूरत नहीं होती. ऐसे बहरूपिये से बचने की जरूरत है, जो सिर्फ वोट के समय जात-पात व पैसे के बल पर बरगलाने आते हैं. कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष तुलसी सिंह खरवार, केंद्रीय सदस्य नसीम अख्तर, मनोज ठाकुर, आशा शर्मा, डीपी सिंह, विजय सिंह, फूलमणि देवी सहित कई लोगों ने संबोधित किया. इस मौके पर जुबैर अख्तर, धीरेंद्र चौबे, परेश तिवारी, नीलू खान, आशीष अग्रवाल, राजेश तिवारी, शेर खान,मंगल तिवारी, फुजैल खां, गुड्डू तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन युवा जिलाध्यक्ष मदनी खां ने किया.
BREAKING NEWS
1…दल बदलू को जनता सबक सिखायेगी : मिथिलेश ठाकुर
नामांकन करने के बाद मिथिलेश ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया30जीडब्लूपीएच16-कार्यकत्ताओं को संबोधित करते मिथिलेश ठाकुरगढ़वा. गढ़वा की जनता इस बार के विधानसभा चुनाव में ठगनेवालों व दल बदलनेवालों को सबक सिखायेगी साथ निर्णायक फैसला सुना कर गढ़वा के विकास में अपनी भागीदारी निभायेगी.अब समय आ गया है कि विरोधियों की नींद उड़ा जायेगी और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement