जल्दी-जल्दी उग हो सूरज देव…दानरो, बांकी, सोन, कोयल, पंडा, कनहर, तहले के तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने छठ किया30जीडब्ल्यूपीएच4- दानरो नदी छठ घाट गढ़वा में विहंगम दृश्य था30जीडब्ल्यूपीएच6- छठ के लिए नदी जातीं हुई श्रद्धालु 30जीडब्ल्यूपीएच5 व 13- दानरो नदी तट पर अर्घ्य देते श्रद्धालु30जीडब्ल्यूपीएच14- सहिजना छठघाट पर मंच पर बैठे एसपी, कमांडेंट व अन्य 30जीडब्ल्यूपीएच9- पूजा सामग्री का वितरण करते पुलिस परिवारप्रतिनिधि, गढ़वा. सूर्य उपासना का महान पर्व छठ गुरुवार को उदीयमान सूर्य के अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. गढ़वा जिले में गुरुवार के सूर्योदय के समय दानरो, सरस्वतिया, सोन, कोयल, पंडा, उरिया, कनहर, तहले, बांकी समेत सभी नदियों के छठघाट पर हजारों की संख्या में छठव्रती उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए खड़े थे. इस दौरान जल्दी-जल्दी उग हो सूरज देव भइले अरग के बेर… से पूरा नदी तट गुंजायमान हो रहा था. छठव्रतियों के सुनहरे गीत व छठ घाटों को आकर्षक रूप से रंग-बिरंगे रोशनी की सजावट में काफी सुनहरा दृश्य उत्पन्न हो रहा था. विदित हो कि छठ घाट पर बुधवार की शाम छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया. जिले के सुप्रसिद्ध दानरो नदी छठघाट, सतबहिनी झरनातीर्थ, नगरऊंटारी सूर्य मंदिर के पास गढ़वा सहित पड़ोसी राज्यों से भी काफी संख्या में छठ करने के लिए श्रद्धालु पहुंचे हुये थे. सभी नदी छठ घाट पर व्रतियों की सुविधा के लिए स्थानीय स्वयंसेवकों ने काफी व्यवस्था की थी. छठ घाट की साफ-सफाई से लेकर रोशनी, ध्वनि विस्तारक यंत्र व पूजा सामग्री की व्यवस्था की थी. कई गांवों में महिलाओं ने स्थानीय जलाशयों के किनारे भी छठव्रत किया. गढ़वा शहर के दानरो नदी तट पर स्टूडेंट क्लब, फे्रंडस क्लब, टी-गु्रप, छठ सेवा समिति सहिजना, हनुमान नगर छठ समिति, पुलिस लाइन छठ समिति, सहिजना में सूर्यांश क्लब, नगवां सरस्वती नदी तट पर सूर्या क्लब आदि ने छठ घाट को आकर्षक रूप से सजाया था. दानरो नदी तट पर यूनिवर्सल क्लब ने भगवान भास्कर व विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की थी. यहां आज सुबह सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी. सोनपुरवा स्थित तपोभूमि निमिया स्थान स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर को भी छठव्रतियों के लिए सजाया गया था. अधिकारियों व नेताओं ने निरीक्षण कियाजिला मुख्यालय स्थित दानरो नदी व सरस्वतिया नदी छठघाट पर एसपी सुधीर कुमार झा ने विधि-व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान श्री झा ने विभिन्न क्लबों के नियंत्रण मंच पर उपस्थित होकर छठव्रतियों को संबोधित किया और उन्हें शुभकामना दी. इस दौरान सीआरपीएफ के कमांडेंट कमलेश सिंह, एसडीपीओ गढ़वा श्रीराम समद, मेजर रवींद्र प्रसाद सिंह, इंस्पेक्टर अशोक कुमार, थाना प्रभारी चंद्रमणि भारती आदि उपस्थित थे. इस दौरान पुलिस लाइन स्थित दानरो नदी छठघाट पर छठ सेवा समिति ने एसपी को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. तत्पश्चात एसपी ने उपस्थित पदाधिकारी व समिति के पदाधिकारियों को सम्मानित किया. इस दौरान झामुमो के केंद्रीय सचिव मिथिलेश ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी,भाजपा नेता डॉ अनिल साव, सपा के जिलाध्यक्ष मो याकू ब सहित विभिन्न नेताओं ने छठ घाट घुम कर इसका जायजा लिया.
BREAKING NEWS
उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ महापर्व मना
जल्दी-जल्दी उग हो सूरज देव…दानरो, बांकी, सोन, कोयल, पंडा, कनहर, तहले के तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने छठ किया30जीडब्ल्यूपीएच4- दानरो नदी छठ घाट गढ़वा में विहंगम दृश्य था30जीडब्ल्यूपीएच6- छठ के लिए नदी जातीं हुई श्रद्धालु 30जीडब्ल्यूपीएच5 व 13- दानरो नदी तट पर अर्घ्य देते श्रद्धालु30जीडब्ल्यूपीएच14- सहिजना छठघाट पर मंच पर बैठे एसपी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement