कम मतदान वाले बूथों में चलेगा यह अभियानगढ़वा. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने भी इस बार ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने की तैयारी कर रही है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोस चुनाव की तरह इस बार भी जिला प्रशासन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलायेगा. बताया जाता है कि मतदान का प्रतिशत इस बार 70 तक पहुंचाने की तैयारी है. यह बीते लोक सभा चुनाव से करीब नौ प्रतिशत ज्यादा होगा. उल्लेखनीय है कि बीते लोक सभा चुनाव में 61.40 प्रतिशत वोट पड़े थे. जबकि 2009 के विस चुनाव में 61.15 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. जिला प्रशासन ने जागरूकता अभियान चलाने के लिए वैसे बूथों को चिह्नित कर रखा है, जहां पिछली बार कम वोट पड़े थे. सर्वाधिक मतदाता गढ़वा प्रखंड में गढ़वा जिले मंे पड़नेवाले दो विधानसभा गढ़वा व भवनाथपुर में से भवनाथपुर विस में सर्वाधिक मतदाता हैं. वहीं प्रखंडों के हिसाब से देखा जाये तो गढ़वा प्रखंड में सर्वाधिक मतदाता हैं. गढ़वा विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 291801 तथा भवनाथपुर विस में कुल मतदाताओं की संख्या 295360 है. इसके अलावा विश्रामपुर विस के पार्ट मझिआंव, कांडी व बरडीहा को मिला कर कुल मतदाताओं की संख्या 75493 है. डालटनगंज विस का पार्ट भंडरिया प्रखंड में मतदाताओं की संख्या 37010 है. प्रखंडवार मतदाताओं की स्थिति पर गौर करें, तो मेराल में कुल 73131 वोटर हैं. वहीं गढ़वा प्रखंड में नगर पंचायत को मिला कर कुल वोटर 112963 हैं. डंडा प्रखंड के कुल वोटर 10498 हैं. चिनिया में 20775 कुल वोटर हैं. रंका प्रखंड में 50823 कुल वोटर हैं. रमकंडा में 23611 वोटर हैं. भवनाथपुर विस के खरौंधी के कुल वोटर 28803 हैं. केतार प्रखंड में 27934 वोटर हैं. भवनाथपुर के कुल 46491 वोटर हैं. नगरऊंटारी में कुल 57766 वोटर हैं. विशुनपुरा प्रखंड में 16579 वोटर हैं. रमना प्रखंड में 37043 वोटर हैं. सगमा प्रखंड में 17555 वोटर हैं. धुरकी प्रखंड में 28022 वोटर हैं. डंडई प्रखंड में 35167 वोटर हैं. विश्रामपुर विस के मझिआंव में 41506 वोटर हैं. कांडी प्रखंड में 49553 वोटर हैं. बरडीहा प्रखंड में 21784 वोटर हैं.
BREAKING NEWS
2…मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय
कम मतदान वाले बूथों में चलेगा यह अभियानगढ़वा. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने भी इस बार ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने की तैयारी कर रही है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोस चुनाव की तरह इस बार भी जिला प्रशासन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलायेगा. बताया जाता है कि मतदान का प्रतिशत इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement