19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1…अधिसूचना जारी होते ही प्रशासन सक्रिय

28 अक्तूबर से ही होगा नामांकन अधिकारियों की छुट्टी रद्द, ड्यूटी में लगने के आदेशराजनीतिक दलों के साथ प्रशासन की बैठक आज737044 मतदाता भाग लेंगे विधानसभा के मतदान में प्रतिनिधि, गढ़वा. विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही गढ़वा जिले में राजनीतिक दलों के साथ-साथ प्रशासनिक महकमा भी सक्रिय हो गया है. रविवार को छुट्टी […]

28 अक्तूबर से ही होगा नामांकन अधिकारियों की छुट्टी रद्द, ड्यूटी में लगने के आदेशराजनीतिक दलों के साथ प्रशासन की बैठक आज737044 मतदाता भाग लेंगे विधानसभा के मतदान में प्रतिनिधि, गढ़वा. विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही गढ़वा जिले में राजनीतिक दलों के साथ-साथ प्रशासनिक महकमा भी सक्रिय हो गया है. रविवार को छुट्टी होने के बावजूद अधिकारियों को चुनाव से संबंधित कायोंर् को निबटाते देखा गया. चुनाव को लेकर वैसे तो प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां यथा कोषांगों का गठन, इवीएम का प्रशिक्षण आदि का कार्य पूर्व में ही निबटा कर रखा गया है. लेकिन नामांकन आदि के लिए कम समय मिलने की वजह से शेष बचे कायोंर् को निबटाने में जिला प्रशासन ने तेजी प्रारंभ कर दी है. त्योहारों की वजह से छुट्टी पर गये अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टी रद्द करते हुए दूरभाष के माध्यम से सबों को सोमवार तक जिला में उपस्थित होने के आदेश दिये गये हैं. पूर्व में 29 अक्तूबर से घोषित नामांकन प्रक्रिया को संशोधित करते हुए एक दिन पूर्व 28 अक्तूबर को कर दिया गया है. गढ़वा विस से संबंधित प्रत्याशी गढ़वा निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ व भवनाथपुर विस से संबंधित प्रत्याशी नगरऊंटारी निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ के यहां 28 अक्तूबर से ही नामांकन दाखिल कर सकते हैं. नामांकन पत्र के रांची से रविवार की देर शाम तक गढ़वा पहुंचने की संभावना है. नामांकन की यह प्रक्रिया पांच नवंबर तक चलेगी. जबकि नामांकन पत्रों की जांच सात नवंबर व नाम वापसी की प्रक्रिया 10 नवंबर को होगी. गढ़वा जिला एक नजर मेंकुल वोटर737044महिला वोटर340704पुरुष वोटर396340कुल मतदान केंद्र894कुल मतदान केंद्र भवन665अतिसंवेदनशील बूथ392संवेदनशील बूथ344सामान्य बूथ258गढ़वा विस में बूथ352भवनाथपुर विस में बूथ351भंडरिया प्रखंड में बूथ52बरडीहा, कांडी व मझिआंव प्रखंड में बूथ139मतदानकर्मी की संख्या4498बीएलओ1016सेक्टर मजिस्ट्रेट187जोनल मजिस्ट्रेट19माइक्रोऑब्जर्वर160पीठासीन पदाधिकारी1037कुल कलस्टर102कुल सेक्टर156कुल गठित कोषांग16वाहन जो चुनाव में लगेंगे : कुल1028, बस-120, ट्रक-248, डंफर-30, जीप-353, टाटा -407, मीनी बस- 24, ट्रैक्टर-57, पिकअप-108, डिलिवरी वैन-27, मैक्सशअप-61पुलिस बल- कंपनी 122, हवलदार-2252, जवान-8988डिस्पैच सेंटर- कृषि उत्पादन बाजार समिति मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम-कृषि उत्पादन बाजार समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें