23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़गड़ में इंदर सिंह नामधारी की सभा, भाजपा पर लगाया आरोप

हेडिंग़….पांच करोड़ में बेच रही है टिकट 21जीडब्लूपीएच13-सम्मेलन में उपस्थित ग्रामीण प्रतिनिधि, बड़गड़(गढ़वा). झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने कहा है कि भाजपा में टिकट लेनेवालों की इस समय होड़ मची हुई है. पांच करोड़ लेकर भाजपा टिकट बेच रही है. नेता समझ रहे हैं कि मोदी की लहर में जो भी […]

हेडिंग़….पांच करोड़ में बेच रही है टिकट 21जीडब्लूपीएच13-सम्मेलन में उपस्थित ग्रामीण प्रतिनिधि, बड़गड़(गढ़वा). झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने कहा है कि भाजपा में टिकट लेनेवालों की इस समय होड़ मची हुई है. पांच करोड़ लेकर भाजपा टिकट बेच रही है. नेता समझ रहे हैं कि मोदी की लहर में जो भी इस समय भाजपा का टिकट पा लेगा, वह विधायक बन जायेगा. इसलिए ऐसे नेताओं की वहां भीड़ लगी हुई है.श्री नामधारी मंगलवार को बड़गड़ में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे. सम्मेलन में बड़गड़, टेहरी, परसवार, चपिया-मदगड़ी आदि के ग्रामीण उपस्थित थे. श्री नामधारी मंगलवार को यहां काफी आक्रामक अंदाज में बोल रहे थे. उन्होंने मंत्री केएन त्रिपाठी का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग डिंग हांक रहे हैं कि हमने बड़गड़ को प्रखंड बना दिया. लेकिन वे अलग झारखंड राज्य का गठन के लिए बिहार सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा कि कमीशन के लिए धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण किया जा रहा है. श्री नामधारी ने कहा कि बड़गड़ के साथ उनका पुराना संबंध रहा है. उन्होंने इस बात पर दुख व्यक्त किया कि झारखंड के 14 वर्ष के वनवास के बाद भी अभी तक इसका उद्धार नहीं हुआ है. इस मौके पर दिलीप सिंह नामधारी ने कहा कि इस समय वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, बीपीएल आदि के नाम पर खेल हो रहा है. इस मौके पर विनोद केसरी, विनय सिंह, रामवृक्ष सिंह, संदीप गुप्ता, घनश्याम सोनी, मुक्तेश्वर पांडेय आदि ने भी विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम की अध्यक्षता नेपाल प्रसाद सोनी व संचालन घनश्याम सोनी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें