आजसू के मिलन समारोह में कंेद्रीय प्रवक्ता ने कहा20जीडब्ल्यूपीएच15- माला पहनाकर पार्टी में शामिल कराते देवशरण भगतप्रतिनिधि, गढ़वा. आजसू के कंेद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा है कि झारखंड के विकास का जो सपना देखा गया था, वह सुदेश महतो के नेतृत्व में ही पूरा हो पायेगा. उन्होंने कहा कि जंगल व पहाड़ से आच्छादित इस राज्य में लहर नाम की कोई चीज नहीं है. बल्कि सुदेश महतो का तूफान चल रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव में उनका गंठबंधन जनता के साथ होगा. श्री भगत शहीद नीलांबर नगर भवन में आयोजित मिलन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि गढ़वा में सूरज गुप्ता के आजसू में आने के बाद यहां पार्टी का विस्तार गांव स्तर तक होगा. उन्होंने कहा कि श्री गुप्ता उगते हुए सूर्य के समान है. इसके पूर्व सूरज गुप्ता ने कहा कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र 18 वर्ष तक अंग्रेजों के पिछलगु रहनेवाले के हाथ में रहा है. उसके बाद धन तंत्र ने यहां कब्जा किया. लेकिन इस बार यहां की जनता आजसू के नेतृत्व में यह बता देगी कि वह इनके बजाय विकास करनेवाले व्यक्ति को चुनेगी. कार्यक्रम का संचालन मो नेशार खां ने किया. इस अवसर पर आजसू नेता सह जिप उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार, दिलीप चौधरी, अवध कुमार, शिवशंकर प्रसाद, इम्तेयाज अहमद नजमी, गुप्तेश्वर ठाकुर, विजय ठाकुर, रवींद्र जायसवाल, रामाशंकर ब्रेजियर, विजय मेहता, डॉ इस्तेयाक रजा आदि उपस्थित थे.
राज्य में लहर नाम की कोई चीज नहीं है : देवशरण
आजसू के मिलन समारोह में कंेद्रीय प्रवक्ता ने कहा20जीडब्ल्यूपीएच15- माला पहनाकर पार्टी में शामिल कराते देवशरण भगतप्रतिनिधि, गढ़वा. आजसू के कंेद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा है कि झारखंड के विकास का जो सपना देखा गया था, वह सुदेश महतो के नेतृत्व में ही पूरा हो पायेगा. उन्होंने कहा कि जंगल व पहाड़ से आच्छादित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement