14वां राज्यस्तरीय टेबुल टेनिस प्रतियोगिता का समापन19जीडब्ल्यूपीएच16- प्रतियोगिता के विजेता व उप विजेता टीम गढ़वा. गढ़वा टेबुल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 14वीं अंतर जिला चैंपियनशिप का समापन रविवार को किया गया. स्थानीय स्थानीय नीलांबर नगर भवन में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्रा व विशिष्ट अतिथि एलडीएम रंजीत कुमार सिंह ने विजेता व उप विजेता खिलाडि़यों को मेडल व कप देकर पुरस्कृत किया. कैडेट ब्वॉयज वर्ग में रांची के निखिल बियानी को तथा कै डेट गर्ल्स में पूर्वी सिंहभूम के हंसिका राय को विजेता घोषित किया गया. इसके अलावा महिला टीम में रांची की नेहा सिंह, आफरीन नाज, दीपशिखा एवं पी रक्षा, पुरुष टीम में अतनु चटर्जी, फ्रांसिस, समीर चक्रवर्ती व सोमनाथ चक्रवर्ती को पुरस्कृत किया गया. सब जूनियर बालक वर्ग में पूर्वी सिंहभूम के हार्दिक नारंग, बालिका वर्ग में पश्चिम सिंहभूम के इशिका गुप्ता, जूनियर बालक वर्ग में शिवानी राय, बालिक ा वर्ग में श्रुति महंदा को विजेता का पुरस्कार मिला. वहीं यूथ ब्वॉयज में शिवाजी राय, बालिका में दीप शिखा, मेन्स सिंगल में शिवाजी राय, महिला सिंगल में दीप शिखा को पुरस्कृत किया गया. मेन्स डबल में सोमीर चक्रवर्ती व सोमनाथ चक्रवर्ती, महिला डब्ल्स में नेहा सिंह एवं आफरीन नाज को पुरस्कृत किया गया.
BREAKING NEWS
निखिल व हंसिका टेबुल टेनिस विजेता बने
14वां राज्यस्तरीय टेबुल टेनिस प्रतियोगिता का समापन19जीडब्ल्यूपीएच16- प्रतियोगिता के विजेता व उप विजेता टीम गढ़वा. गढ़वा टेबुल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 14वीं अंतर जिला चैंपियनशिप का समापन रविवार को किया गया. स्थानीय स्थानीय नीलांबर नगर भवन में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्रा व विशिष्ट अतिथि एलडीएम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement