राज्य टेबुल टेनिस चैंपियनशिपगढ़वा. 14वीं झारखंड स्टेट टेबुल टेनिस चैंपियनशीप मैच के दूसरे दिन सेमीफाइनल में कैडेड बॉयज के सेमीफाइनल में निखिल बियानी रांची ने विवेक दुबे गढ़वा को हरा कर तथा पूर्वी सिंहभूम के सात्विक सौरा ने अपने ही जिला के उत्कर्ष मेहता को हराया. इस तरह निखिल व सात्विक फाइनल में प्रवेश किये. इसी तरह कैडेट गर्ल्स में पूर्वी सिंहभूम की हंसिका राय ने गढ़वा के सोनम खां को तथा पूर्वी सिंहभूम के दिशा नारंग ने अपने ही जिला के रक्षिता को शिकस्त देकर अगले चक्र में प्रवेश किया. इसी तरह सब जूनियर बॉॅयज में पूर्वी सिंहभूम के हार्दिक नारंग, उत्कर्ष गुप्ता, अभिनव एवं उत्कर्ष मेहता ने क्वार्टर फाइनल मैच जीता. वहीं सब जूनियर गर्ल्स में पूर्वी सिंहभूम की अवंतिका राय ने इशिका गुप्ता को, गढ़वा की आयुसी कुमारी ने पूर्वी सिंहभूम की चांदनी कुमारी को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. रेफरी की भूमिका सुदीप्तो मुखर्जी, सहायक रेफरी राजा मजूमदार, अंपायर एलएल मित्रा, सुदीप राय, रवींद्र कुमार, कमलेश दुबे, शुभम सिंह व शुभम सिन्हा ने निभाया.
BREAKING NEWS
रांची व पूर्वी सिंहभूम विजयी रही
राज्य टेबुल टेनिस चैंपियनशिपगढ़वा. 14वीं झारखंड स्टेट टेबुल टेनिस चैंपियनशीप मैच के दूसरे दिन सेमीफाइनल में कैडेड बॉयज के सेमीफाइनल में निखिल बियानी रांची ने विवेक दुबे गढ़वा को हरा कर तथा पूर्वी सिंहभूम के सात्विक सौरा ने अपने ही जिला के उत्कर्ष मेहता को हराया. इस तरह निखिल व सात्विक फाइनल में प्रवेश किये. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement