हेडिंग़….पांच एसआइ से स्पष्टीकरणा सजाथाना प्रभारी को निंदन्प्रतिनिधि, गढ़वा. पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा ने नक्सल प्रभावित रंका, रमकंडा व भंडरिया क्षेत्र स्थित पुलिस प्रतिष्ठान का रात्रि में निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने करीब आधा दर्जन नक्सलियों के घरों में गिरफ्तारी के लिए छापे मारे. औचक निरीक्षण में रमकंडा थाना प्रभारी अनिल नायक को निंदन सजा दी, जबकि कर्तव्य में लापरवाही के लिए वहां के जैप के एसआइ मीर असमत अनोना, कामिल हुसैन खान, लरंतु कुजूर, विलयम टोप्पो व रामनारायण राय से स्पष्टीकरण मांगी. पुलिस अधीक्षक ने टीपीसी के एरिया कमांडर नितांतजी व रोशनजी के घर पर छापामारी की. साथ ही नक्सलियों की टोह में जंगली व नक्सल प्रभावित क्षेत्र मानपुर, चटकमान, पूरेगाड़ा, गासेदाग, शेरकुटी, रमकंडा, तिलैयाटांड़, मुरली, बसंतपुर, बिजका, बिंदा, रोदो, विराजपुर आदि में सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान रात्रि के 10 बजे से लेकर सुबह सात बजे तक चला. इस दौरान कहीं भी नक्सलियों की गतिविधियां देखने को नहीं मिला. इस मौके पर श्री झा ने कहा कि नक्सली क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व सशस्त्र बल हौसला अफजाई करने के उद्देश्य से ही रात्रि में निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा माना जाता है कि रात में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों की गतिविधियां संचालित होती है, लेकिन उन्हें कहीं भी ऐसी स्थिति नहीं मिली. उन्होंने बताया कि नक्सली गतिविधियां खासकर माओवादियों की जिले में एक क्षेत्र तक सिमट कर रह गयी है.
BREAKING NEWS
फ्लैग़…एसपी ने रंका, रमकंडा व भंडरिया में चलाया सर्च अभियान
हेडिंग़….पांच एसआइ से स्पष्टीकरणा सजाथाना प्रभारी को निंदन्प्रतिनिधि, गढ़वा. पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा ने नक्सल प्रभावित रंका, रमकंडा व भंडरिया क्षेत्र स्थित पुलिस प्रतिष्ठान का रात्रि में निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने करीब आधा दर्जन नक्सलियों के घरों में गिरफ्तारी के लिए छापे मारे. औचक निरीक्षण में रमकंडा थाना प्रभारी अनिल नायक को निंदन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement