जोड़ा मंदिर में तीसरी बार हुई है चोरी14जीडब्ल्यूपीएच19- जोड़ा मंदिर स्थित हनुमानजी की प्रतिमागढ़वा. शहर के सुप्रसिद्ध जोड़ा मंदिर से बीती रात हनुमानजी के सोने के दो आंख व चांदी के मुकुट की चोरी हो गयी. मंगलवार की सुबह पांच बजे आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिलते ही आक्रोश व्याप्त हो गया. गौरतलब है कि मंदिर का दरवाजे में ताला बंद ही था, लेकिन चोरों ने चालाकी से दरवाजा को किसी तरह घुस कर उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मंदिर के पुजारी संजय मिश्रा के अनुसार सुबह सात बजे जब वे मंदिर का दरवाजा खोले, तो हनुमानजी की दोनों आंख व चांदी का मुकुट गायब पाये. इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी. इसकी सूचना गढ़वा थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है. लेकिन समाचार भेजे जाने तक चोरी का सुराग नहीं मिल पाया था. इधर मंदिर से हनुमानजी के आंख व मुकु ट चोरी जाने से लोगों में काफी रोष है. विदित हो कि इस जोड़ा मंदिर से दो बार पहले भी चोरी की घटना घट चुकी है. वर्ष 2013 में जोड़ा मंदिर के सोने की कलश की चोरी हुई थी. इसका उदभेदन नहीं हो पाया था कि उसके दो महीने के बाद चोरों ने शंकर भगवान के तांबे का नागराज व पीतल की थाली की भी चोरी कर ली. इन दोनों चोरी की घटनाओं की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आजतक चोरी का उदभेदन नहीं किया जा सका है. लगातार दो बार चोरी की घटना के बाद स्थानीय नागरिकों में आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जोड़ा मंदिर के लिए दो चौकीदारों को नियुक्त किया है. फिलहाल मूरत राम व सरयू राम नामक दो चौकीदार वहां के लिए नियुक्त हैं. बताया गया कि मंगलवार की सुबह चौकीदारों के मंदिर से जाने के बाद यह घटना घटी है.
BREAKING NEWS
हनुमानजी की आंख व मुकुट की चोरी
जोड़ा मंदिर में तीसरी बार हुई है चोरी14जीडब्ल्यूपीएच19- जोड़ा मंदिर स्थित हनुमानजी की प्रतिमागढ़वा. शहर के सुप्रसिद्ध जोड़ा मंदिर से बीती रात हनुमानजी के सोने के दो आंख व चांदी के मुकुट की चोरी हो गयी. मंगलवार की सुबह पांच बजे आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिलते ही आक्रोश व्याप्त हो गया. गौरतलब है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement