13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैग़…निगरानी व अनुश्रवण समिति की बैठक(फोटो)

हेडिंग़….डीएसइ को निलंबन क रने की मांग उठीगलत जानकारी देनेवाले अधिकारियों की ली गयी क्लास14जीडब्ल्यूपीएच9- बैठक में मंचासीन सांसद, विधायक व उपायुक्त प्रतिनिधि,गढ़वा. निगरानी व अनुश्रवण समिति की बैठक में मंगलवार को डीएसइ पर कार्रवाई का मुद्दा गरमाया रहा. ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित बैठक के दौरान कई अधिकारियों की सांसद वीडी राम, विधायक […]

हेडिंग़….डीएसइ को निलंबन क रने की मांग उठीगलत जानकारी देनेवाले अधिकारियों की ली गयी क्लास14जीडब्ल्यूपीएच9- बैठक में मंचासीन सांसद, विधायक व उपायुक्त प्रतिनिधि,गढ़वा. निगरानी व अनुश्रवण समिति की बैठक में मंगलवार को डीएसइ पर कार्रवाई का मुद्दा गरमाया रहा. ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित बैठक के दौरान कई अधिकारियों की सांसद वीडी राम, विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी व उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार आदि ने क्लास ली. विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने डीएसइ पर कस्तूरबा गांध आवासीय विद्यालय में बिना टेंडर कराये ही सामग्री क्रय कराने का आरोप लगाते हुए उनके निलंबन की मांग रखी. इसका समर्थन मंत्री केएन त्रिपाठी के प्रतिनिधि केशर जावेद ने भी किया. इसपर उपायुक्त ने अपनी सहमति व्यक्त की है. विदित हो कि पिछले दिनों मामले को लेकर डीएसइ अरविंद कुमार की जांच भी करायी गयी थी. बैठक की जानकारी देते हुए सांसद वीडी राम ने बताया कि बैठक में आरइओ से चल रहे कायोंर् की विस्तार से चर्चा की गयी, जिसमें विभाग की कमियों को लेकर उन्हें दिशा निर्देश दिये गये. इसके अलावा बैठक में विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने पीएमजीएसवाइ के तहत हो रहे घटिया सड़क निर्माण के मामले को उठाया. जिसपर 15 दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए निर्देश दिये गये. इंदिरा आवास योजना में बरती गयी अनियमितता की जांच करने, 110 अधूरे पंचायत भवन को मार्च तक पूर्ण करने के लिये भी विधायक श्री तिवारी की मांग पर निर्देश दिया गया, जबकि मंत्री श्री त्रिपाठी के प्रतिनिधि के शर जावेद ने सपही भंडरिया पुल निर्माण का एकरारनामा बार-बार रद्द करने व बीआरजीएफ से बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र को पूर्ण कराने के मामले को उठाया. बैठक से अनुपस्थित आधे दर्जन अधिकारियों को शो-कॉज करने का भी निर्णय लिया गया. इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा, उप विकास आयुक्त उमाशंकर प्रसाद, जिप अध्यक्ष गीता देवी सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी, प्रखंड प्रमुख आदि उपस्थित थे. समाचार लिखे जाने तक बैठक जारी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें