19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेगा रक्तदान शिविर 21 को

21 सितंबर को लगेगा लायंस ग्रीन व लियो रॉयल का रक्तदान शिविर 3जीडब्ल्यूपीएच6- जानकारी देते लायंस व लियो के पदाधिकारी गढ़वा. लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन व लियो रॉयल के संयुक्त तत्वावधान में 21 सितंबर को एक मेगा रक्तदान शिविर आयोजित कर 200 यूनिट रक्तदान किया जायेगा. लायंस ग्रीन के अध्यक्ष दिव्य प्रकाश केसरी व […]

21 सितंबर को लगेगा लायंस ग्रीन व लियो रॉयल का रक्तदान शिविर 3जीडब्ल्यूपीएच6- जानकारी देते लायंस व लियो के पदाधिकारी गढ़वा. लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन व लियो रॉयल के संयुक्त तत्वावधान में 21 सितंबर को एक मेगा रक्तदान शिविर आयोजित कर 200 यूनिट रक्तदान किया जायेगा. लायंस ग्रीन के अध्यक्ष दिव्य प्रकाश केसरी व लियो रॉयल के अध्यक्ष देव कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस रक्तदान में विभिन्न शिक्षण संस्थान के लोग भी शामिल रहेंगे. मेगा रक्तदान शिविर में लोगों को प्रेरित करने के लिए रांची से अतुल गैरा की टीम गढ़वा आयेगी. दिव्य प्रकाश केसरी ने कहा कि गढ़वा व पलामू जिले में अक्सर सात-आठ यूनिट रक्त की मांग होते रहती है. लेकिन ब्लड बैंक में उपलब्ध नहीं रहने के कारण मरीजों को रक्त नहीं मिल पाता है. इसके कारण उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती है. उन्होंने कहा कि 200 यूनिट रक्त में शव यूनिट मेदिनीनगर ब्लड बैंक को भेज दिया जायेगा, जबकि 100 यूनिट रक्त गढ़वा ब्लड बैंक में रहेगा. उन्होंने कहा कि उसकी संस्था यहां पिछले 15 वर्षो से लगातार रक्तदान करते आ रही है. उक्त मेगा रक्तदान शिविर से छह महीने तक ब्लड बैंक रक्त से खाली नहीं रहेगा. लायंस ग्रीन एवं लियो रॉयल ने मिलकर एक समिति का गठन किया है. इस समिति की देखरेख में इस तरह का शिविर चलता रहेगा. रक्तदान में एसआइएस बेलचंपा, वनांचल बीएड कॉलेज, सीआरपीएफ कैंप आदि शामिल रहेंगे. उन्होंने बताया कि शिक्षक दिवस पर सात सितंबर को उनकी संस्था तीन शिक्षकों को सम्मानित करेगी. इसमें उर्दू विद्यालय उंचरी की निर्मला देवी, डीएवी मवि के हरिशंकर चौबे तथा आरके पब्लिक स्कूल के रजत राय को सम्मानित किया जायेगा. मौके पर ब्लड चेयरमैन कृत्यानंद श्रीवास्त, लियो सचिव विनय कुमार कांस्यकार, लायंस ग्रीन के पूर्व अध्यक्ष रवि अग्रवाल भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें