17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…गढ़वा से 200 कार्यकर्ता रांची जायेंगे

भाजपा नगर मंडल की बैठक18जीडब्लूपीएच3-जानकारी देते अलखनाथ पांडेय व अन्यगढ़वा. भाजपा नगर मंडल की बैठक आरके पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई. इसमें आगामी 21 अगस्त को रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर अधिक से अधिक संख्या में रांची चलने का निर्णय लिया गया. रैली में नगर मंडल से 200 कार्यकर्ता 21 अगस्त […]

भाजपा नगर मंडल की बैठक18जीडब्लूपीएच3-जानकारी देते अलखनाथ पांडेय व अन्यगढ़वा. भाजपा नगर मंडल की बैठक आरके पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई. इसमें आगामी 21 अगस्त को रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर अधिक से अधिक संख्या में रांची चलने का निर्णय लिया गया. रैली में नगर मंडल से 200 कार्यकर्ता 21 अगस्त को सुबह तीन बजे गढ़देवी मोड़ से बस द्वारा रांची के लिये प्रस्थान करेंगे. इस मौके पर भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव के समय जो वादा किया था, उसे पूरा कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है. यही कारण है कि सभी दल से लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं. कुछ दल का तो एक तरह से विलय ही हो जायेगा. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व महंगाई से सिर्फ भाजपा ही निजात दिला सकती है. भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 55 प्लस का नारा दिया है. जनता भाजपा की ओर आशा से देख रही है. इसका परिणाम आगामी विधानसभा में देखने को मिलेगा. इस अवसर पर विनय कुमार चौबे, मुकेश निरंजन सिन्हा, ब्रजेश उपाध्याय, मीना देवी, कैलाश कश्यप, सुरेंद्र विश्वकर्मा, अनितादत्त, मो अनवर हुसैन, वीणा पाठक, सुमन मेहता, संजय ठाकुर, सुरेंद्र राम, चंदन गौड़, राजन गुप्ता, गौरीशंकर विंद, इतेखार अंसारी, गौतम कुमार, आनंद कुमार, नंदकुमार पांडेय, मुन्नीलाल प्रजापति, सोनू चंद्रवंशी एवं भारती देवी उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें