गढ़वा : आरडीडीइ अरविंद विजय विलुंग ने बुधवार को यहां जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय के दस्तावेजों का अवलोकन किया. उन्होंने सेवानिवृत्ति लाभ से संबंधित पहलुओं की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने प्रवरण वेतनमान में उच्च विद्यालय के शिक्षकों की प्रोन्नति की स्थिति व अप्रशिक्षित शिक्षक जो अनुकंपा के आधार पर बहाल हैं और उन्हें प्रोन्नति दी जानी है, उससे संबंधित की गयी प्रक्रिया की जानकारी ली.
आरडीडीइ श्री विलुंग ने मध्याह्न भोजन योजना के तहत कुकिंग कॉस्ट की वित्तीय साल 2016-17, 2017-18 व 2018-19 में निर्गत राशि का विद्यालयवार रिपोर्ट की जांच की. उन्होंने निदेशक माध्यमिक शिक्षा झारखंड रांची के आदेश के आलोक में उवि में पदस्थापित लिपिकों का स्थानांतरण व पदस्थापन की सूची भी प्राप्त की़ उन्होंने इसके आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी रामप्रसाद मंडल को निर्देशित किया. इसके अलावा आरडीडीइ ने कस्तूरबा गांधी से संबंधित मामले की भी जानकारी प्राप्त की. इस अवसर पर विभाग के सहायक आदि उपस्थित थे.